अब तक 167 एफआईआर दर्ज, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई शुरू, एसएन श्रीवास्तव ने संभाला पुलिस आयुक्त का प्रभार

नई दिल्ली. दिल्ली में अब सबकुछ सामान्य होने लगा है। दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं। नौकरीपेशा वाले लोग घरों से निकलकर अब नौकरी पर जाने लगे हैं। वहीं,हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को इस मामले में 44 नए एफआईआर दर्ज हुई। अब तक कुल 167 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 13 मामले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर दर्ज हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यहसंख्याऔर बढ़ सकती है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर पुलिस की नजर बनी हुई है। 36 मामले हथियारों के प्रयोग के लिए भी दर्ज किए गए हैं। उधर,दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सात मार्च तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सतीश गोलता ने भी पुलिस बल के साथ मौजपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में फ्लैग मार्च किया।

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
हिंसा प्रभावित क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में कुल 18 एसडीएम की तैनाती की गई है। सभी एसडीएम एक-एक घर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंनेबताया कि वह सभी एसडीएम से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। दिल्ली हिंसा से प्रभावित 69 लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है। सभी को रविवार तक मुआवजे की धनराशि दे दी जाएगी।

700 से ज्यादा लोगों को हिरासत मेंलिया गया
पुलिस ने दिल्ली हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान तेज कर दी है। पुलिस अभी तक इसमामले में 700 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। अलग-अलग वीडियो, फोटो के जरिए दंगाईयों की पहचान की जा रही है। जाफराबाद में खुलेआम तमंचा चलाने वाले शाहरूख को पकड़ने के लिए भी पुलिस की दो टीमें गठित हुई हैं। वहीं,दिल्ली हिंसा के आरोपी और आम आदमी पार्टी से निलंबितपार्षद ताहिर हुसैन की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। ताहिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं।

एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त का कार्यभारसंभाला
1985 बैच के आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाला। दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें दिल्ली का विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था। अधिकारीश्रीवास्तव अभी जम्मू-कश्मीर (ट्रेनिंग) में सीआरपीएफ में तैनात थे। इससे पहले पुलिस आयुक्त रहे अमूल्य पटनायक रिटायर हो गए हैं। पटनायक एक महीने पहले ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक महीने का विस्तार दिया गया था। पुलिस आयुक्त का प्रभार संभालने के बाद श्रीवास्तव ने कहा- उनकी पहली प्राथमिकता है कि वह दिल्ली में हालात को सामान्य करें। दोषियों पर कार्रवाई हो।

दो मार्च से सीबीएसई की परीक्षाएंहोंगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दो मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने का फैसला लिया है। शनिवार को बोर्ड की तरफ से इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा भी दायर कर दिया गया। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि परीक्षा के दौरान वह छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चत करें और सुचारू रूप से परीक्षा कराने में बोर्ड की मदद करें।

बीएसएफ जवान के घर पहुंचे अधिकारी

दिल्ली हिंसा में खजूरी खास इलाके में बीएसएफ के जवान मोहम्मद अनीस का घर भी जल गया था। शनिवार को बीएसएफ के डीआईजी हेडक्वार्टर पुष्पेंद्र राठौर कुछ जवानों के साथ अनीस के परिजन से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजन को आश्वस्त किया कि जल्द ही उसका ट्रांसफर दिल्ली कर दिया जाएगा। फिलहाल अनीस ओडिशा में तैनात है। बीएसएफ अधिकारियों ने परिजन को खाने का सामान भी मुहैया करवाया।

बीएसएफ वेलफेयर फंड से जवान मो.अनीस के परिजन की मदद की जाएगी।

हम 200 थे और वो हजारों:एसीपी
दिल्ली हिंसा में घायल हुए एसीपी अनुज कुमार ने शनिवार को मीडिया के सामने हिंसा की कहानी बयां की। उन्होंने कहा-जिस दिन उनपर हमला हुआ था उस दिन मौके पर पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम थी। उस दिन हम केवल 200 थे और उपद्रव करने वालों की संख्या हजारों में थी। देखते ही देखते धरना प्रदर्शन बवाल में तब्दील हो गया। लोग आग लगाने लगे, पत्थर फेंकने लगे



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में फ्लैग मार्च करती पुलिस


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TplbNQ
via IFTTT
अब तक 167 एफआईआर दर्ज, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई शुरू, एसएन श्रीवास्तव ने संभाला पुलिस आयुक्त का प्रभार अब तक 167 एफआईआर दर्ज, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई शुरू, एसएन श्रीवास्तव ने संभाला पुलिस आयुक्त का प्रभार Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 23:20 Rating: 5

अब तक 167 एफआईआर दर्ज, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई शुरू, एसएन श्रीवास्तव ने संभाला पुलिस आयुक्त का प्रभार

नई दिल्ली. दिल्ली में अब सबकुछ सामान्य होने लगा है। दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं। नौकरीपेशा वाले लोग घरों से निकलकर अब नौकरी पर जाने लगे हैं। वहीं,हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को इस मामले में 44 नए एफआईआर दर्ज हुई। अब तक कुल 167 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 13 मामले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर दर्ज हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यहसंख्याऔर बढ़ सकती है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर पुलिस की नजर बनी हुई है। 36 मामले हथियारों के प्रयोग के लिए भी दर्ज किए गए हैं। उधर,दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सात मार्च तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सतीश गोलता ने भी पुलिस बल के साथ मौजपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में फ्लैग मार्च किया।

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
हिंसा प्रभावित क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में कुल 18 एसडीएम की तैनाती की गई है। सभी एसडीएम एक-एक घर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंनेबताया कि वह सभी एसडीएम से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। दिल्ली हिंसा से प्रभावित 69 लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है। सभी को रविवार तक मुआवजे की धनराशि दे दी जाएगी।

700 से ज्यादा लोगों को हिरासत मेंलिया गया
पुलिस ने दिल्ली हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान तेज कर दी है। पुलिस अभी तक इसमामले में 700 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। अलग-अलग वीडियो, फोटो के जरिए दंगाईयों की पहचान की जा रही है। जाफराबाद में खुलेआम तमंचा चलाने वाले शाहरूख को पकड़ने के लिए भी पुलिस की दो टीमें गठित हुई हैं। वहीं,दिल्ली हिंसा के आरोपी और आम आदमी पार्टी से निलंबितपार्षद ताहिर हुसैन की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। ताहिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं।

एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त का कार्यभारसंभाला
1985 बैच के आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाला। दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें दिल्ली का विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था। अधिकारीश्रीवास्तव अभी जम्मू-कश्मीर (ट्रेनिंग) में सीआरपीएफ में तैनात थे। इससे पहले पुलिस आयुक्त रहे अमूल्य पटनायक रिटायर हो गए हैं। पटनायक एक महीने पहले ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक महीने का विस्तार दिया गया था। पुलिस आयुक्त का प्रभार संभालने के बाद श्रीवास्तव ने कहा- उनकी पहली प्राथमिकता है कि वह दिल्ली में हालात को सामान्य करें। दोषियों पर कार्रवाई हो।

दो मार्च से सीबीएसई की परीक्षाएंहोंगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दो मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने का फैसला लिया है। शनिवार को बोर्ड की तरफ से इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा भी दायर कर दिया गया। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि परीक्षा के दौरान वह छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चत करें और सुचारू रूप से परीक्षा कराने में बोर्ड की मदद करें।

बीएसएफ जवान के घर पहुंचे अधिकारी

दिल्ली हिंसा में खजूरी खास इलाके में बीएसएफ के जवान मोहम्मद अनीस का घर भी जल गया था। शनिवार को बीएसएफ के डीआईजी हेडक्वार्टर पुष्पेंद्र राठौर कुछ जवानों के साथ अनीस के परिजन से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजन को आश्वस्त किया कि जल्द ही उसका ट्रांसफर दिल्ली कर दिया जाएगा। फिलहाल अनीस ओडिशा में तैनात है। बीएसएफ अधिकारियों ने परिजन को खाने का सामान भी मुहैया करवाया।

बीएसएफ वेलफेयर फंड से जवान मो.अनीस के परिजन की मदद की जाएगी।

हम 200 थे और वो हजारों:एसीपी
दिल्ली हिंसा में घायल हुए एसीपी अनुज कुमार ने शनिवार को मीडिया के सामने हिंसा की कहानी बयां की। उन्होंने कहा-जिस दिन उनपर हमला हुआ था उस दिन मौके पर पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम थी। उस दिन हम केवल 200 थे और उपद्रव करने वालों की संख्या हजारों में थी। देखते ही देखते धरना प्रदर्शन बवाल में तब्दील हो गया। लोग आग लगाने लगे, पत्थर फेंकने लगे



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में फ्लैग मार्च करती पुलिस


from Dainik Bhaskar /national/news/sn-srivastava-took-charge-of-the-commissioner-of-police-action-has-also-been-initiated-on-the-posters-who-instigated-the-violence-167-firs-have-been-registered-so-far-126872980.html
via IFTTT
अब तक 167 एफआईआर दर्ज, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई शुरू, एसएन श्रीवास्तव ने संभाला पुलिस आयुक्त का प्रभार अब तक 167 एफआईआर दर्ज, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई शुरू, एसएन श्रीवास्तव ने संभाला पुलिस आयुक्त का प्रभार Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 23:20 Rating: 5

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए लगाए गए 500 से ज्यादा दमकल कर्मी

चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माधवराम इलाके में शनिवार की शाम एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां और 500 से अधिक दमकल कर्मी लगाए गए हैं। चूंकि फैक्ट्री में काफी केमिकल रखे गए थे इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम का दावा है कि इसे बुझाने में काफी समय लगेगा। फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर शैलेंद्र बाबू ने बताया कि फैक्ट्री में मेडिकल प्रयोग के लिए काफी केमिकल रखे गए थे। इसलिए इससे जहरीली गैस के रिसाव की भी संभावना है।

अभी तक किसी भी हताहत की सूचना नहीं
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से अभी तक किसी के भी जान जाने की खबर नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसर भी मौजूद हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चेन्नई के माधवराम क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग।


from Dainik Bhaskar /national/news/over-500-fire-extinguishers-set-up-to-extinguish-a-fierce-fire-in-a-chemical-factory-126872971.html
via IFTTT
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए लगाए गए 500 से ज्यादा दमकल कर्मी केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए लगाए गए 500 से ज्यादा दमकल कर्मी Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 20:20 Rating: 5

तेज हवा के साथ भारी बारिश, आईजीआई एयरपोर्ट से 18 फ्लाइट डायवर्ट किए गए

नई दिल्ली. खराब मौसम की वजह से शनिवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 18 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम से 5 बजे से तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। ऐसे में विमानों को एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कराया जा सकता था। इसे देखते हुए 5 बजे से 6 बजे के बीच विमानों को दूसरे स्थानों के लिए डायवर्ट करना पड़ा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/14-flights-diverted-from-delhi-airport-to-lucknow-amritsar-ahmedabad-jaipur-due-to-bad-weather-in-delhi-126872969.html
via IFTTT
तेज हवा के साथ भारी बारिश, आईजीआई एयरपोर्ट से 18 फ्लाइट डायवर्ट किए गए तेज हवा के साथ भारी बारिश, आईजीआई एयरपोर्ट से 18 फ्लाइट डायवर्ट किए गए Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 20:20 Rating: 5

जेएनयू छात्र यूनियन ने कहा- यूनिवर्सिटी ने 1984 में भी दंगा प्रभावितों को शरण दी थी, अब भी दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए खुला रहेगा

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू(जेएनयू) प्रशासन की चेतावनी के बावजूद छात्र यूनियन (जेएनएसयू) ने दिल्ली हिंसा पीड़ितों को संस्थान में शरण देने की घोषणा की है। शनिवार को छात्र यूनियन ने ट्वीट किया कि यूनिवर्सिटी दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए खुला रहेगा। यूनिवर्सिटी ने 1984 के दंगा पीड़ितों को शरण दी थी और अब यह दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए भी खुला रहेगा। यह सरकारी दमन से प्रभावित लोगों की मदद करता रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को जेनएयू प्रशासन ने छात्रों को ऐसा करने से मना किया था।

शुक्रवार को जेनएयू प्रशासन छात्रों को नोटिस जारी किया था। इसे छात्रों से कहा गया था कि बाहरी लोगों से यूनिवर्सिटी परिसर में आकर रहने की अपील न करें। ऐसा करने वाले छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

हम हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए तैयार:छात्र यूनियन

यूनियन ने कहा कि जेनएयू प्रशासन ने हमें दिल्ली हिंसा में सब कुछ खोने वाले लोगों की मदद करने पर कार्रवाई की धमकी दी है। हम दोहराते हैं कि जेनएयू हिंसा पीड़ितों के लिए सुरक्षित जगह है। मानवता संस्थान प्रशासन की धमकी से बढ़ कर है। हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए यूनिवर्सिटी के दरवाजे खुले रहेंगे। हम उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।

हालात खराब होने के जिम्मेदार छात्र होंगे: वीसी

जेएनयू वीसी जगदीश कुमार ने कहा कि लोगों को संस्थान में आकर रहने की अपील करने के बदले छात्र कैंपस से जरूरी सामान जुटाएं और उसे प्रभावित लोगों में बांटें, उनकी मदद करें। इसमें संस्थान भी पूरी मदद करेगा। फिलहाल किसी बाहरी व्यक्ति के कैंपस में न होने के कारण यहां माहौल शांतिपूर्ण है, इसे खराब न करें। उन्होंने कहा कि लोगों को संस्थान में आकर रहने की अपील करने वाले छात्र वही हैं जिन्होंने जनवरी में यहां पर बाहरी लोगों के कारण माहौल खराब होने का आरोप लगाया था। अब अगर ऐसा कुछ होता है तो इसके लिए छात्र जिम्मेदार होंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार ने छात्रों से कहा था कि बाहरी लोगों से संस्थान में आने की अपील न करें। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/jnu-students-union-said-the-university-had-given-shelter-to-the-riot-victims-in-1984-also-delhi-will-still-be-open-to-the-victims-of-violence-126872964.html
via IFTTT
जेएनयू छात्र यूनियन ने कहा- यूनिवर्सिटी ने 1984 में भी दंगा प्रभावितों को शरण दी थी, अब भी दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए खुला रहेगा जेएनयू छात्र यूनियन ने कहा- यूनिवर्सिटी ने 1984 में भी दंगा प्रभावितों को शरण दी थी, अब भी दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए खुला रहेगा Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 20:20 Rating: 5

दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दायर की; पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई

नई दिल्ली. 2012 के निर्भया केस के दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में नई दया याचिका दायर की है। इसमें उसने कहा है कि पुरानी याचिका में तथ्य पूरे नहीं थे, इसलिए वो खारिज हो गई थी। दूसरी तरफ, इसी मामले के एक अन्य दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई करेगी। इस मामले में कुल चार दोषी हैं। चारों के खिलाफ तीन बार डेथ वॉरंट जारी हो चुका है, पिछले दो आदेशों पर फांसी टल गई

नया पैंतरा
अक्षय ने फांसी से बचने के लिए नया कानूनी पैंतरा आजमाने की कोशिश की है। उसकी पिछली दया याचिका खारिज हो चुकी है। नई दया याचिका में उसने कहा है कि पिछली याचिका में तमाम तथ्य नहीं दिए जा सके थे, इसलिए वो खारिज हो गई थी। एक अन्य दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर जस्टिस एनवी. रामन्ना की अगुआई वाली बेंच सोमवार को सुनवाई करेगी। उसने मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की अपील की है।

सिर्फ पवन के पास विकल्प
निर्भया मामले में चार जीवित दोषियों में से केवल पवन गुप्ता के पास ही कानूनी विकल्प मौजूद हैं। बाकी तीन दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह और अक्षय ठाकुर पहले ही सभी उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल कर चुके हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट पवन की नाबालिग होने की याचिका और इस पर उसकी रिव्यू पिटीशन खारिज कर चुका है।


फांसी की नई तारीख 3 मार्च
पटियाला हाउस कोर्ट चारों दोषियों के तीन बार डेथ वॉरंट जारी कर चुका है। लेकिन उनके द्वारा कानूनी विकल्प इस्तेमाल करने से फांसी 2 बार टल गई थी। अब फांसी की नई तारीख 3 मार्च है, लेकिन दोषियों के वकील एपी सिंह ने दावा किया है- लिखकर रख लो इस तारीख को फांसी नहीं होगी, क्योंकि लूट का एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।

पहला डेथ वॉरंट (7 जनवरी): 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने का आदेश, एक दोषी की दया याचिका लंबित रहने से फांसी नहीं हुई।
दूसरा डेथ वॉरंट (17 जनवरी): 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देना का आदेश, 31 जनवरी को कोर्ट ने अनिश्चितकाल के लिए फांसी टाली।
तीसरा डेथ वॉरंट (17 फरवरी): 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी का आदेश, दोषियों के वकील ने कहा- अभी हमारे पास कानूनी विकल्प बाकी हैं।

16 दिसंबर 2012 को 6 दोषियों ने निर्भया से दरिंदगी की
16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में पैरामेडिकल छात्रा से 6 लोगों ने चलती बस में दरिंदगी की थी। गंभीर जख्मों के कारण 26 दिसंबर को सिंगापुर में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। घटना के नौ महीने बाद यानी सितंबर 2013 में निचली अदालत ने 5 दोषियों...राम सिंह, पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को फांसी की सजा सुनाई थी। मार्च 2014 में हाईकोर्ट और मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी थी। ट्रायल के दौरान मुख्य दोषी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक अन्य दोषी नाबालिग होने की वजह से 3 साल में सुधार गृह से छूट चुका है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Nirbhaya Case Rapists Death Warrant | Nirbhaya Case Convict Akshay Kumar Singh Mercy Petition Pawan Gupta Curative Petition Supreme Court Hearing Latest News and Updates On Over Delhi Gang Rape And Murder Case


from Dainik Bhaskar /national/news/nirbhaya-rape-case-convict-akshay-kumar-singh-mercy-petition-pawan-gupta-curative-petition-sc-hearing-latest-news-and-updates-126872899.html
via IFTTT
दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दायर की; पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दायर की; पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 18:20 Rating: 5

जस्टिस मुरलीधर का आधी रात ट्रांसफर्र पर पूर्व सीजेआई बालाकृष्णन ने कहा- सरकार को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए थी

नई दिल्ली. देश के पूर्व चीफ जस्टिस (सीजेआई) केजी बालाकृष्णन ने हाईकोर्ट के जज एस मुरलीधर को ट्रांसफर्र ऑर्डर आधी रात जारी करने पर सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने शनिवार को कहा कि जब देश में स्थिति नाजुक हो। मीडिया और दूसरे लोग सक्रिय हों तो सरकार को ऐसे आधी रात में ट्रांसफर्र ऑर्डर जारी करने में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में इस बात की संभावना होती है कि लोग इसपर दूसरे ढंग से सोचें।

जस्टिस मुरलीधर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा और भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानों के मामले में सुनवाई करने वाली दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच में शामिल थे। उन्होंने भड़काऊ भाषणों पर कार्रवाई न होने को लेकर पुलिस और सरकार को फटकार लगाई थी। इसी दिन आधी रात को उनका ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया गया था। इसके बाद सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न उठे थे। सरकार ने बाद में इस पर सफाई भी दी थी।

‘आदेश सुनवाई वाले दिन आना महज एक संयोग’

जस्टिस मुरलीधर ने हालांकि न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने माना कि जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर्र का दिल्ली हिंसा के मामले में सुनवाई से कोई लेना-देना नहीं है। आदेश सुनवाई वाले दिन आना महज एक संयोग था। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इस पर एक सप्ताह पहले ही निर्णय ले लिया था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि कॉलेजियम के पास जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर्र का मामला कब आया था।

कांग्रेस ने जज के तबादले पर केंद्र सरकार को घेरा था

कांग्रेस ने जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह भाजपा सरकार के हिट एंड रन और नाइंसाफी का बेहतर उदाहरण है। यह बदले की राजनीति है। सरकार ने भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा नेताओं को बचाने के लिए जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर किया है। ऐसा लगता है कि जो न्याय के लिए आवाज उठाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ईमानदार न्यायपालिका का मुंह बंद करने से देश के करोड़ों लोगों का विश्वास टूटा है। रातोंरात जज का ट्रांसफर कर देना शर्मनाक है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस केजे बालाकृष्णन। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/former-cji-balakrishnan-on-narendra-modi-govt-over-delhi-high-court-justice-s-muralidhar-transfer-126872912.html
via IFTTT
जस्टिस मुरलीधर का आधी रात ट्रांसफर्र पर पूर्व सीजेआई बालाकृष्णन ने कहा- सरकार को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए थी जस्टिस मुरलीधर का आधी रात ट्रांसफर्र पर पूर्व सीजेआई बालाकृष्णन ने कहा- सरकार को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए थी Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 18:20 Rating: 5

अंग्रेजी कैलेंडर में लीप ईयर और हिंदू पंचांग में अधिक मास न होता तो होली ठंड में मनानी पड़ती

जीवन मंत्र डेस्क.अंग्रेजी कैलेंडर में लीप ईयर में फरवरी 29 दिन का महीना होता है, उसी तरह हिंदू पंचांग में अधिक मासहोताहै। लीप ईयर में एक दिन और अधिक मास में पूरा एक महीना बढ़ जाता है। अगर लीप ईयर और अधिकमास की व्यवस्था नहीं होती तो हमें होली का त्योहार ठंड में और दीपावली बारिशमें मनानी पड़ती। ऐसा इसलिए क्योंकि एक साल में 365 दिन और 6 घंटे होते हैं, इन 6 घंटे को हर चार साल में 29 फरवरी के रूप में गिना जाता है। वहीं, हिंदू पंचांग में जो चंद्र वर्ष होता है, उसमें 354 दिन होते हैं। हर तीन साल में इन बचे हुए 11 दिनों को एडजस्ट करने के लिए अधिकमास बनाया गया है ताकित्योहारों और ऋतुओं का संतुलन बना रहे। अगर ये अधिकमास नहो तो सारे त्योहार हर साल 11 दिन पहले होने लगेंगे। इस तरह हर तीन साल में सारे त्योहार एक महीने पीछे आ जाएंगे।

हर चार साल बाद आने वाला वर्ष लीप ईयर या अधिवर्ष कहलाता है। इसमें 365 की जगह 366 दिन होते हैं यानी एक दिन बढ़ जाता है। 29 फरवरी की व्यवस्था न हो तो हम हर साल प्रकृति के कैलेंडर से लगभग छह घंटे आगे निकल जाएंगे, यानीएक सदी में 24 दिन आगे बढ़ जाएंगे। लीपईयर नहीं होता तो मौसम को महीने से जोड़कर रखना मुश्किल हो जाता। लीप ईयर का एक्स्ट्रा दिन 29 फरवरी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह धरती के सूर्य की परिक्रमा करने से जुड़ा हुआ है और प्रकृति द्वारा सौरमंडल के नियमों से मिला है। अगर लीप वर्ष की व्यवस्था खत्म कर दी जाए तो 500 साल बाद गर्मी का मौसम दिसंबर में आने लगेगा।

अधिकमास ना आए तो क्या होगा
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्रा के अनुसार एक चंद्र वर्ष 354 दिन और सौर वर्ष 365 दिन का होता है। इन दोनों में आने वाले दिनों का अंतर पूरा करने के लिए ज्योतिषियों द्वारा अधिकमास की व्यवस्था की गई है। जिस तरह अंग्रजी कैलेंडर में लीप ईयर हर चौथे साल आता है, उसी तरह हिंदू कैलेंडर में अधिकमास हर तीसरे साल आता है। इसलिए हिंदू पंचांग में हर तीसरे साल यानी 32 महीने, 16 दिन, 1 घंटा 36 मिनट के अंतराल से अधिक मास आता है। अधिक मास न हो तो हमारे त्योहारों का समय गड़बड़ा जाएगा। क्योंकि हिंदू धर्म में हर त्योहार ऋतुओं को ध्यान में रखकर मनाया जाता है। जैसे, होली गर्मियों की शुरूआत में और दीपावली ठंड की शुरुआत में मनाई जाती है। सौर मास में हर साल 11 दिन ज्यादा होते हैं। ऐसा हर साल होने से हमें ठंड में होली और बारिश के मौसम में दिवाली मनाना पड़ेगी।

अधिकमास न होता तो अगले साल फरवरी में मनाई जाती होली

पं. मिश्रा बताते हैं कि इस साल में आश्विन महीना अधिक मास हो रहा है,जो आश्विन शुक्ल प्रतिपदा (अधिक माह) यानी 18 सितंबरसे शुरू होकर कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा यानी 16 अक्टूबर तक रहेगा | हिंदू पंचांग में अगर इस साल ये 29 दिन नहीं जोड़े जाते तो दीपावली 15-16 अक्टूबर को और अगले साल आने वाला होली का त्योहार फरवरी में ही मनाना पड़ता।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Google Title: Hindu Panchang Calendar | Hindu Panchang Adhik Maas (Extra Month) Vs Gregorian Calendar Leap Year About Hindu Festival (Holi)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I4q7SK
via IFTTT
अंग्रेजी कैलेंडर में लीप ईयर और हिंदू पंचांग में अधिक मास न होता तो होली ठंड में मनानी पड़ती अंग्रेजी कैलेंडर में लीप ईयर और हिंदू पंचांग में अधिक मास न होता तो होली ठंड में मनानी पड़ती Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 17:20 Rating: 5

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गूंजा गोली चलाने वाला नारा, पुलिस ने 6 लड़कों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

नई दिल्ली. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार की सुबह कुछ लड़कों ने विवादित नारेबाजी की। सफेद शर्ट और सिर पर भगवा गमछा ओढ़े लड़के अचानक जोर-जोर से 'देश के गद्दारों को, गोली मारो .........' की नारेबाजी करते हुए। यह वही नारा था जो पिछले दिनों भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में लगाए थे। नारेबाजी होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने छह लड़कों को हिरासत में लेकर मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी से पूछताछ चल रही है।

वीडियो भी हुआ वायरल
नारेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने बताया की यह घटना सुबह 10:52 की है। स्टेशन पर किसी भी तरह का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह नारेबाजी लड़कों ने तब शुरू की जब मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन रूकने वाली थी। बताया जाता है कि इस दौरान लड़कों ने सीएए के समर्थन में भी नारे लगाए। एक अन्य भाजपा विधायक अभय वर्मा पर भी आरोप है कि वह सड़कों पर मार्च करने के दौरान यही नारे लगा रहे थे।

दिल्ली हिंसा के लिए इन्हीं नारों को बताया है जिम्मेदार
दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने अनुराग ठाकुर के इन्हीं नारों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। आरोप है कि भाजपा नेताओं ने ही दिल्ली में हिंसा के लिए लोगों को उकसाया है। इस नारे के बाद दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक युवक ने खुलेआम फायरिंग भी कर दी थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राजीव चौक दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त स्टेशन है।


from Dainik Bhaskar /national/news/delhi-police-detained-6-boys-at-rajiv-chowk-metro-station-they-says-goli-maaro-at-station-126872827.html
via IFTTT
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गूंजा गोली चलाने वाला नारा, पुलिस ने 6 लड़कों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गूंजा गोली चलाने वाला नारा, पुलिस ने 6 लड़कों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 15:50 Rating: 5

आयकर की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी, मुख्यमंत्री बघेल रणनीति तय करने दिल्ली जाएंगे

रायपुर.छत्तीसगढ़में आयकर विभाग की छापेमारी के बीच प्रदेश मेंसियासत गरमा गई। सरकार ने शनिवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को रद्द दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आजदिल्ली रवाना होंगे और वहां इनकम टैक्स के छापों को लेकर कानूनी जानकारों से राय लेंगे। वे कांग्रेस के कुछवरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस पूरे प्रदेश में छापों के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस आयकर विभाग की कार्रवाई को गैर-कानूनीघोषित करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री बघेलशुक्रवार देर शाम राज्यपालअनुसूइया उइके से मिले थे। उन्होंने छापेमारी को राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप बताया था। मुख्यमंत्री ने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।

फड़फड़ाते हुए अपने "तोते" को छत्तीसगढ़ भेज दिया
मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश कांग्रेस ने छापों के विरोध में एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया-

कांग्रेस ने ट्वीट किया-

48 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है "करीबियों' पर कार्रवाई
रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री के करीबी, आईएएस अधिकारियों और कारोबारियों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई 48 घंटेसे जारी है। आयकर विभाग की टीम ने जिन लोगों पर दबिश दी है, उनमें रायपुर मेयर एजाज ढेबर, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा सहित कई कारोबारियों का नाम शामिल हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VyfY98
via IFTTT
आयकर की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी, मुख्यमंत्री बघेल रणनीति तय करने दिल्ली जाएंगे आयकर की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी, मुख्यमंत्री बघेल रणनीति तय करने दिल्ली जाएंगे Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 13:50 Rating: 5

नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए; यहां संतों और ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात करेंगे

अयोध्या.श्रीराम जन्मभूमितीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा शनिवार कोअयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंनेरामलला के दर्शन किए।उनके साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद थे। इसके बाददोनों पदाधिकारी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख, रामनवमी पर भक्तों के लिए सुविधाएं और इंतजामों पर ट्रस्ट के सदस्यों बात करेंगे। शुक्रवार कोमिश्रा ने लखनऊ में मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथसे मुलाकात की थी।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संतों से भेंट करेंगे नृपेंद्र

सूत्रों के मुताबिक, मंदिर निर्माण के लिएभूमि पूजन2 अप्रैल को रामनवमी या अक्षय तृतीया पर हो सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला होली से पहले अयोध्या में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में होगा। मिश्रा अयोध्या में ट्रस्ट के कुछ पदाधिकारियों औरसंतों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के साथरामलला की शिफ्टिंग, अस्थाई मंदिर की सुरक्षा और भक्तों को नजदीक से दर्शन-परिक्रमा की सहूलियत देने पर चर्चा की थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने हनुमान गढ़ी में दर्शन किए।
नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgsC2l
via IFTTT
नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए; यहां संतों और ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात करेंगे नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए; यहां संतों और ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात करेंगे Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 13:50 Rating: 5

जेडीयू से निकाले गए प्रशांत किशोर टीएमसी के टिकट पर जा सकते हैं राज्यसभा : सूत्र

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की पार्टी जनता दील यूनाइटेड (जेडयू) सेनिकाले गए राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर को ममता बनर्जी का साथ मिल सकता है। न्यूज एजेंसी आईएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीएमसी के टिकट पर प्रशांत को राज्यसभा भेजने की तैयारीहै। प्रशांत के अलावा दिनेश त्रवेदी और मासूम नूर के नामों की भी चर्चा है।बता दें कि 26 मार्च को पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होनाहै। इनमें चार सीट पर टीएमसी के ही सदस्य हैं जबकि एक अन्य पर सीपीआई (एम) के प्रत्याशी को जीत मिली थी। ये पांचों सीट खाली हो रही हैं।

ममता नए चेहरे को ढूंढ रहीं
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार टीएमसी राज्यसभा की चार सीटें आसानी से जीत सकती हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ममता चाहती हैं कि नए और युवा चेहरों को राज्यसभा भेजा जाए ताकि वह सदन में भाजपा के खिलाफ मजबूती से पार्टी का पक्षरख सकें। प्रशांत किशोर ने इन दिनों भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसलिए वह राष्ट्रीय स्तर पर टीएमसी की गुड लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/prashant-kishore-removed-from-jdu-may-go-to-rajya-sabha-on-tmc-ticket-sources-126872749.html
via IFTTT
जेडीयू से निकाले गए प्रशांत किशोर टीएमसी के टिकट पर जा सकते हैं राज्यसभा : सूत्र जेडीयू से निकाले गए प्रशांत किशोर टीएमसी के टिकट पर जा सकते हैं राज्यसभा : सूत्र Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 13:50 Rating: 5

किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे

नई दिल्ली.दंगा शब्द ही शरीर में सिहरन पैदा कर देता है। और जब आप हैवानियत का शिकार हुए लोगों के परिवारों से मिलते हैं तो अंतरआत्मा चीत्कार कर उठती है। दिल्ली के दंगों की अनगिनत कहानियां हैं। हर कहानी पलकें नम कर देती है। किसी बहन ने दो सगे भाई खो दिए तो किसी का जवान बेटा अब कभी नहीं लौटेगा। सड़कें साफ हो जाएंगी। मकानों पर रंग रोगन हो जाएगा। लेकिन, जिन्होंने अपनों को खोया उनके चेहरे फिर कभी रोशन नहीं होंगे। भास्कर टीम ने दंगा प्रभावित हौज खास, शिव विहार और मुस्तफाबाद इलाकों का दौरा किया। उन परिवारों से मुलाकात की जिनके अपने दंगे के शिकार बने।

मन में डर बहुत है...
हम शिव विहार पहुंचे। हर कदम पर मुस्तैद पुलिस और सीआरपीएफ के जवान। मुख्य सड़क पर सन्नाटा जैसे मुंह चिढ़ा रहा था। अलबत्ता गलियों में कुछ लोग दिखते हैं। यहां फारुख से मुलाकात होती है। हमने पूछा- माहौल अब कैसा है? गले से मायूसी का सफर तय करे लफ्ज लबों तक पहुंचते हैं। फारुख कहते हैं- मन में डर बहुत है। जिन्होंने अपनों को खोया, उन घरों में मातम है। हमारी गुजारिश पर वो परिवार से मिलाने ले जाते हैं। इस घर के दो लड़के अब इस दुनिया में नहीं हैं। दंगाइयों के संकीर्ण सोच की तरह यहां की गलियां भी संकरी हैं। दूर से ही विलाप सुनाई देता है। ये मुस्लिम बहुल इलाका है। फारुख एक घर के सामने रुकते हैं। आवाज लगाते हैं तो एक महिला बाहर आती हैं। हमारा परिचय जानने के बाद शबनम कहती हैं, “मेरे दोनों भाई सोमवार को अम्मी को नाना के घर छोड़ने गाजियाबाद गए थे। पता चला कि माहौल खराब है तो हमने उन्हें वहीं रुकने को कहा। बुधवार को पुलिस आई तो लगा माहौल ठीक है। हमने उन्हें घर आने को कहा। वो निकले लेकिन घर नहीं पहुंच पाए। उनके नाम आमिर और हाशिम थे। अब्बू और छोटी बहन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मरने वालों की फोटो दिखाई। इनमें मेरे दोनों भाई भी थे। आमिर 22 साल का था। इस घर में बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली थीं। नन्हा मेहमान तो आएगा लेकिन पिता की गोद उसे नसीब नहीं होगी। हाशिम का निकाह नहीं हुआ था।” शबनम का आंचल आंखों से बेसाख्ता गिर रही बूंदों से गीला हो चुका है। दास्तां खत्म करके गीला आंचल लिए वो अंदर चली गईं।

‘वो चीजों को जोड़ता था, पता नहीं कब सांस टूट गई’
फारुख से हमने पूछा- क्या यहां कोई और भी परिवार है जिसका कोई लाल दंगे का शिकार हुआ हो। वो बोले- हां। उनके साथ हम भागीरथी क्षेत्र पहुंचते हैं। एक घर के करीब पहुंचते हैं तो कुछ मुस्लिम करीब आ जाते हैं। फारुख उन्हें हमारा परिचय देते हैं। घर से एक शख्स बाहर आते हैं। इनका नाम सलमान है। छोटा भाई शाबान (22) दंगे में मारा गया। सलमान बताते हैं, “साहब, वो तो वेल्डिंग करता था। औजार लेने चांद बाग ही तक तो गया था। मंगलवार को घर से निकला। अब कभी नहीं लौटेगा। उसको गोली लगी थी। हम मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस कहती है कि जनाजा यहां मत निकालो वर्ना माहौल फिर खराब हो जाएगा। अब हम वहीं जा रहें हैं। सुपुर्द-ए-खाक वहीं करेंगे।”

लोगों को मंजिल पर पहुंचाते-पहुंचाते शाहिद अंतहीन यात्रा पर चला गया
न्यू मुस्तफाबाद। यहां का शाहिद (23) अब कभी नहीं लौटेगा। बस, तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी। ऑटो से मुसाफिरों को मंजिल -मंजिल पहुंचाता शाहिद खुद ऐसे सफर पर निकल गया, जो खत्म नहीं होता। उसके बहनोई सलीम बताते हैं, “शाहिद ऑटो चलाता था। उस दिन वो काम से लौट रहा था, घर नहीं लौटा। तीन महीने पहले निकाह हुआ था। उसे गोली लगी थी। हम मदीना नर्सिंग पहुंचे लेकिन तब तक शायद सांसें नहीं बची थीं।” 20 साल के दानिश भी यहीं रहते हैं। उनके पैर में गोली लगी। पिता जलालुद्दीन कहते हैं- मोहन नर्सिंग होम से मेरे बेटे पर गोली चलाई गई। अल्लाह का शुक्र है, मेरा बेटा बच गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली की हिंसा में मारे गए मोहम्मद मुदासिर का शोकाकुल परिवार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32zgJ3c
via IFTTT
किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 12:50 Rating: 5

किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे

नई दिल्ली.दंगा शब्द ही शरीर में सिहरन पैदा कर देता है। और जब आप हैवानियत का शिकार हुए लोगों के परिवारों से मिलते हैं तो अंतरआत्मा चीत्कार कर उठती है। दिल्ली के दंगों की अनगिनत कहानियां हैं। हर कहानी पलकें नम कर देती है। किसी बहन ने दो सगे भाई खो दिए तो किसी का जवान बेटा अब कभी नहीं लौटेगा। सड़कें साफ हो जाएंगी। मकानों पर रंग रोगन हो जाएगा। लेकिन, जिन्होंने अपनों को खोया उनके चेहरे फिर कभी रोशन नहीं होंगे। भास्कर टीम ने दंगा प्रभावित हौज खास, शिव विहार और मुस्तफाबाद इलाकों का दौरा किया। उन परिवारों से मुलाकात की जिनके अपने दंगे के शिकार बने।

मन में डर बहुत है...
हम शिव विहार पहुंचे। हर कदम पर मुस्तैद पुलिस और सीआरपीएफ के जवान। मुख्य सड़क पर सन्नाटा जैसे मुंह चिढ़ा रहा था। अलबत्ता गलियों में कुछ लोग दिखते हैं। यहां फारुख से मुलाकात होती है। हमने पूछा- माहौल अब कैसा है? गले से मायूसी का सफर तय करे लफ्ज लबों तक पहुंचते हैं। फारुख कहते हैं- मन में डर बहुत है। जिन्होंने अपनों को खोया, उन घरों में मातम है। हमारी गुजारिश पर वो परिवार से मिलाने ले जाते हैं। इस घर के दो लड़के अब इस दुनिया में नहीं हैं। दंगाइयों के संकीर्ण सोच की तरह यहां की गलियां भी संकरी हैं। दूर से ही विलाप सुनाई देता है। ये मुस्लिम बहुल इलाका है। फारुख एक घर के सामने रुकते हैं। आवाज लगाते हैं तो एक महिला बाहर आती हैं। हमारा परिचय जानने के बाद शबनम कहती हैं, “मेरे दोनों भाई सोमवार को अम्मी को नाना के घर छोड़ने गाजियाबाद गए थे। पता चला कि माहौल खराब है तो हमने उन्हें वहीं रुकने को कहा। बुधवार को पुलिस आई तो लगा माहौल ठीक है। हमने उन्हें घर आने को कहा। वो निकले लेकिन घर नहीं पहुंच पाए। उनके नाम आमिर और हाशिम थे। अब्बू और छोटी बहन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मरने वालों की फोटो दिखाई। इनमें मेरे दोनों भाई भी थे। आमिर 22 साल का था। इस घर में बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली थीं। नन्हा मेहमान तो आएगा लेकिन पिता की गोद उसे नसीब नहीं होगी। हाशिम का निकाह नहीं हुआ था।” शबनम का आंचल आंखों से बेसाख्ता गिर रही बूंदों से गीला हो चुका है। दास्तां खत्म करके गीला आंचल लिए वो अंदर चली गईं।

‘वो चीजों को जोड़ता था, पता नहीं कब सांस टूट गई’
फारुख से हमने पूछा- क्या यहां कोई और भी परिवार है जिसका कोई लाल दंगे का शिकार हुआ हो। वो बोले- हां। उनके साथ हम भागीरथी क्षेत्र पहुंचते हैं। एक घर के करीब पहुंचते हैं तो कुछ मुस्लिम करीब आ जाते हैं। फारुख उन्हें हमारा परिचय देते हैं। घर से एक शख्स बाहर आते हैं। इनका नाम सलमान है। छोटा भाई शाबान (22) दंगे में मारा गया। सलमान बताते हैं, “साहब, वो तो वेल्डिंग करता था। औजार लेने चांद बाग ही तक तो गया था। मंगलवार को घर से निकला। अब कभी नहीं लौटेगा। उसको गोली लगी थी। हम मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस कहती है कि जनाजा यहां मत निकालो वर्ना माहौल फिर खराब हो जाएगा। अब हम वहीं जा रहें हैं। सुपुर्द-ए-खाक वहीं करेंगे।”

लोगों को मंजिल पर पहुंचाते-पहुंचाते शाहिद अंतहीन यात्रा पर चला गया
न्यू मुस्तफाबाद। यहां का शाहिद (23) अब कभी नहीं लौटेगा। बस, तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी। ऑटो से मुसाफिरों को मंजिल -मंजिल पहुंचाता शाहिद खुद ऐसे सफर पर निकल गया, जो खत्म नहीं होता। उसके बहनोई सलीम बताते हैं, “शाहिद ऑटो चलाता था। उस दिन वो काम से लौट रहा था, घर नहीं लौटा। तीन महीने पहले निकाह हुआ था। उसे गोली लगी थी। हम मदीना नर्सिंग पहुंचे लेकिन तब तक शायद सांसें नहीं बची थीं।” 20 साल के दानिश भी यहीं रहते हैं। उनके पैर में गोली लगी। पिता जलालुद्दीन कहते हैं- मोहन नर्सिंग होम से मेरे बेटे पर गोली चलाई गई। अल्लाह का शुक्र है, मेरा बेटा बच गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली की हिंसा में मारे गए मोहम्मद मुदासिर का शोकाकुल परिवार।


from Dainik Bhaskar /delhi/delhi-ncr/news/delhi-violence-latest-news-report-chand-bagh-mustafabad-shiv-vihar-victims-family-on-ankit-sharma-ib-constable-hashim-126872691.html
via IFTTT
किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 12:50 Rating: 5

मोदी की तारीफ करने वाले जस्टिस अरुण मिश्रा ने वकील सिंघवी से कहा- जजों को विवादों में न घसीटा जाए

नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा है कि जजों को विवादों में न घसीटा जाए। उन्होंने पिछले दिनों इंटरनेशनल ज्यूडीशियल कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। इसके बाद विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए थे। शुक्रवार को जस्टिस मिश्रा की अध्यक्षता में दो जजों की बेंच दिल्ली के खान मार्केट में एक प्ले स्कूल को सील करने के मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्कूल प्रबंधन की ओर से दलीलें पेश कीं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट इससे सहमत नहीं हुआ और सीलिंग के आदेश पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी।

  • सिंघवी ने सुनवाई के दौरान जस्टिस मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच से कहा कि प्ले स्कूल लुटियंस जोन में खान मार्केट के दूसरी तरफ है। जो तीन साल से चल रहा है और लुटियंस में रहने वाले कई नौकरीपेशा लोगों के बच्चे पढ़ाई करते हैं। इसलिए इसे सील करने का कोई तुक नहीं बनता है।
  • जस्टिस मिश्रा ने सिंघवी से पूछा- क्या आप भी खान मार्केट के पास रहते हैं, कई समृद्ध लोग वहां रहते हैं। इस पर सिंघवी बोले- मैंने 30 साल पहले ही लुटियंस छोड़ दिया था, लेकिन यह अच्छी जगह है। वहां कई अच्छी कॉफी शॉप हैं। भारत आजाद देश है, इसलिए मैं भी खान मार्केट को अच्छा मानता हूं। मैंने कई जजों को इसी मार्केट में शॉपिंग करते देखा है।

'किसी की तारीफ करने को अच्छा भावना के तौर पर लें'
इस पर जस्टिस मिश्रा ने कहा- ''जजों को विवादों में न घसीटा जाए। मैं आपके (सिंघवी) लिए भी कुछ अच्छे शब्द बोल सकता हूं। लेकिन फिर दूसरे लोगों को परेशानी होने लगेगी और वे आरोप लगाना शुरू कर देंगे। किसी की तारीफ करने कोे अच्छी भावना के तौर पर लिया जाए।''

जस्टिस मिश्रा ने कहा था-प्रधानमंत्री मोदी दूरदर्शी व्यक्ति
22 फरवरी को जस्टिस मिश्रा ने कहा था- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेतृत्व के लिए तारीफ हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरदर्शी व्यक्ति हैं। उनके अगुआई में भारत दुनिया में एक जिम्मेदार और दोस्ताना रुख रखने वाला देश बनकर उभरा है। न्यायिक प्रक्रिया को मजबूत करना समय की मांग है, क्योंकि यह लोकतंत्र की रीढ़ है। विधायिका इसका दिल है और कार्यपालिका दिमाग है। इन सभी अंगों को स्वतंत्र रूप से काम करना होता है। लेकिन, इनके आपसी तालमेल से ही लोकतंत्र कामयाब होता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरुण मिश्रा। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/justice-arun-mishra-who-praised-modi-told-lawyer-singhvi-that-judges-should-not-be-dragged-into-controversies-126872510.html
via IFTTT
मोदी की तारीफ करने वाले जस्टिस अरुण मिश्रा ने वकील सिंघवी से कहा- जजों को विवादों में न घसीटा जाए मोदी की तारीफ करने वाले जस्टिस अरुण मिश्रा ने वकील सिंघवी से कहा- जजों को विवादों में न घसीटा जाए Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 11:20 Rating: 5

पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा एशिया कप; सौरव गांगुली ने कहा- सभी टीमें हिस्सा लेंगी

खेल डेस्क. सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन अब पाकिस्तान की बजाए दुबई में होगा। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी। गांगुली के मुताबिक, दुबई में होने वाले टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। भारत की आपत्ति के बाद इस अब दुबई शिफ्ट किया गया है। गांगुली ने यह जानकारीशुक्रवार शाम दुबई रवाना होने के पहले दी। वहां वेएशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के लिए गए हैं।

बीसीसीआई ने कहा था- हमारी टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी
पाकिस्तान को पिछले साल एशिया कप की मेजबानी सौंपी गई थी। करीब एक महीने पहले बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि दोनों मुल्कों के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने भी संकेत दिए थे कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है। इसके बाद दुबई को मेजबानी सौंपी गई। इसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

7 साल से नहीं हुई दोनों देशों की क्रिकेट सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दबाव था कि वो एशिया कप की मेजबानी के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर राजी हो जाए।

भारत ने सात बार जीता एशिया कप
1984 में पहला एशिया कप यूएई में खेला गया था। हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है। पिछला यानी 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7 बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है। 5 बार श्रीलंका जीता। पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन दुबई में होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cbpODA
via IFTTT
पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा एशिया कप; सौरव गांगुली ने कहा- सभी टीमें हिस्सा लेंगी पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा एशिया कप; सौरव गांगुली ने कहा- सभी टीमें हिस्सा लेंगी Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 10:50 Rating: 5

चीन से बाहर 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मामले सामने आए; चीन में अब तक 2835 की मौत

बीजिंग/मॉस्को/रोम. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन से बाहर बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1027 नए मामले दर्ज किए हैं। इसी के साथ चीन के बाहर कुल 4691 केस हो गए हैं और वायरस से मरने वालों की संख्या 67 पहुंच गई है। कोरोनावायरस अब तक 51 देशों में पहुंच चुका है। वहीं, चीन में मरने वालों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच चुका है और 79 हजार 251 मामलों की पुष्टि हुई है।


कोरोनावायरस से चीन के बाद सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया प्रभावित है। यहां अब तक 2931 संक्रमित पाए गए हैं। देश में दाएगू वायरस का प्रमुख केंद्र है। 90% से ज्यादा नए मामले यहीं पाए गए हैं। दाएगू में तीन महिलाओं की वायरस से मौत हो चुकी है। देश में अब तक 16 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, अफसरों का कहना है कि जिस तरह चीन के वुहान को लॉकडाउन किया गया है, उस तरह दाएगू को अन्य शहरों से अलग-थलग नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री चुंग से-क्युन ने अपील की है कि दाएगू में आउटडोर मीटिंग या इंडोर धार्मिक कार्यक्रमों से बचें।

इटली न जाने को लेकर एडवायजरी
अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एडवायजरी जारी कर कहा कि जरूरी न हो तो लोग इटली की यात्रा न करें। वहां कोरोनावायरस प्रभावित इलाकों में सीमित स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं। इटली में जर्मनी के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक अमेरिका के ही आते हैं। 2018 में इटली में 56 लाख अमेरिकी पर्यटक पहुंचे थे।

वहीं, इटली ने भी अपने लोगों से देश से बाहर न जाने के लिए कहा है। देश के उत्तरी इलाके के करीब 12 शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है। इटली में अब तक कोरोनावायरस के 650 मामले सामने आ चुके हैं और 16 मौतें हो गईं।

केरल के 10 हजार हज यात्री सऊदी से वीजा मिलने का इंतजार में
कोरोनावायरस के खतरे के चलते सऊदी अरब ने उमरा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए वीजा अनिश्चितकाल के रद्द कर दिया है। केरल की हज कमेटी के चेयरमैन सी मुहम्मद फैजी ने बताया कि इस साल 10 हजार से ज्यादा लोगों को हज पर जाने की अनुमति मिल गई है। हमें उम्मीद है कि सऊदी सरकार तीर्थयात्रा के लिए ट्रैवल बैन हटा लेगी। इस साल रमजान के बाद जून से अगस्त के बीच हज के लिए तीर्थयात्री जा सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर मास्क पहनकर उतरीं कैथे पैसिफिक एयरलाइंस (हॉन्गकॉन्ग) की क्रू मेंबर्स।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ckAVKn
via IFTTT
चीन से बाहर 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मामले सामने आए; चीन में अब तक 2835 की मौत चीन से बाहर 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मामले सामने आए; चीन में अब तक 2835 की मौत Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 10:20 Rating: 5

अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग पर बस और ट्रेन की टक्कर; 20 की मौत, 50 जख्मी

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सुक्कर शहर के करीब शुक्रवार रात ट्रेन और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। 50घायल हैं। घटना की वजह क्रॉसिंग पर गेट न होना बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पंजाब जा रही थी बस
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बस पंजाब जा रही थी। सुक्कर के बाहरी इलाके रोहिरी के करीब एक रेलवे क्रॉसिंग है। इस पर गेट नहीं हैं। इतना ही नहीं, यहां कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। बस ड्राइवर ने क्रॉसिंग से निकलने की कोशिश की। इसी दौरान तेज रफ्तार पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। मौके पर ही 20 लोगों की मौत हो गई।

ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर
‘डॉन’ न्यूज से बातचीत में सुक्कर पुलिस के एआईजी जामिल अहमद ने कहा, “मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है। यह भयानक दुर्घटना है। ट्रेन बस को करीब 200 फीट तक घसीटकर ले गई।” पाकिस्तान एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची के बीच चलती है। सुक्कर के कमिश्नर शफीक अहमद ने बताया, “जिम्मेदार अफसरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। क्रॉसिंग पर गेट नहीं था।”

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है। रेलवे ने कहा कि ट्रेन का इंजिन क्षतिग्रस्त हुआ है। ट्रेन के किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान में कुल 2470 ऐसी क्रॉसिंग हैं, जहां गेट नहीं हैं। इन पर कई हादसे हो चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एक्सीडेंट में बस करीब 200 फीट तक ट्रेन के साथ घिसटती चली गई।
हादसा देर रात हुआ इसलिए राहत और बचाव कार्य भी देर से शुरू हुए।
पुलिस के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T9C6VK
via IFTTT
अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग पर बस और ट्रेन की टक्कर; 20 की मौत, 50 जख्मी अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग पर बस और ट्रेन की टक्कर; 20 की मौत, 50 जख्मी Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 10:20 Rating: 5

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, हसिनी 7 रन बनाकर आउट; राधा को 2 सफलता मिली

खेल डेस्क.महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच ग्रुप मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की हंसिमा करुणारत्नेक्रीज पर हैं।उमेशा तिमाशिनी 2 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा की गेंद पर उनका कैच राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिया। भारतीय टीम तीनों मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। जबकि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से शिकस्त दी।

हेड-टू-हेड

दोनों के बीच अब तक खेले गए 17 में से 13 टी-20 भारतीय टीम ने जबकि 3 श्रीलंका ने जीते हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चार मैच हुए हैं। भारत ने तीन जबकि श्रीलंका ने एक मैच जीता है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 6 साल बाद कोई मुकाबला होने जा रहा है।

दोनों टीमें:

भारत:शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज,दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे,पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान),हसिनी परेरा, उमेशा तिमाशिनि,हंसिमा करुणारत्ने,शशिकला सिरिवर्दने,हर्षिथा मादवी,अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर),निलक्षी डी सिल्वा,कविशा दिलहारी,सत्या संदीपनी औरउदेशिका प्रबोधनी।

शेफाली और पूनम का प्रदर्शन शानदार

टीम की ओर से बल्लेबाजी की बात की जाए तो ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तीनों मैच में बिखर गए। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इन खिलाड़ियों के पास लय हासिल करने का अंतिम मौका है। ओपनर शेफाली वर्मा ने तीनों मैच में अच्छी शुरुआत की है। लेग स्पिनर पूनम यादव 8 विकेट लेकर टॉप पर चल रही हैं। दूसरी ओर श्रीलंका 2014 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। टीम ने तब भारतीय टीम को 22 रन से हराया था। कप्तान चमारी अटापट्‌टू पर सबसे ज्यादा निगाहें होंगी।

हरमनप्रीत तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं
हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। तीन मैच में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 8 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन पर पवेलियन लौट गईं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राधा यादव ने श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू को पवेलियन भेजा।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38aoNIT
via IFTTT
श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, हसिनी 7 रन बनाकर आउट; राधा को 2 सफलता मिली श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, हसिनी 7 रन बनाकर आउट; राधा को 2 सफलता मिली Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 10:20 Rating: 5

अमेरिका-तालिबान के बीच आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे; भारत समेत दुनिया के 30 देशों के राजदूत गवाह बनेंगे

वॉशिंगटन/काबुल.अमेरिका और अफगानिस्तान के आतंकी गुट तालिबान के बीच शनिवार को कतर में शांति समझौैते पर हस्ताक्षर होंगे। इस दौरान भारत समेत 30 देशों के राजदूतों को दोहा आने का न्यौता भेजा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को बताया कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तालिबान के साथ डील साइन करेंगे। तभी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अफगानिस्तान सरकार के साथ बिना कोई विस्तार के संयुक्त बयान जारी करेंगे। इस समझौते से 18 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के आसार हैं।

व्हाइट हाउस ने ट्रम्प का बयान जारी किया, “अगर अफगानिस्तान और तालिबान की सरकार इन प्रतिबद्धताओं पर खरी उतरती है, तो हमारे पास अफगानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने और अपने सैनिकों को घर लाने के लिए रास्ता होगा।” उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों से शांति और बेहतर भविष्य के लिए इस मौके को भुनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह आखिरकार अफगानिस्तान के लोगों पर निर्भर करेगा कि वे अपना काम कैसे करेंगे।

अमेरिका की ओर से पहली बार तालिबान से जुड़े किसी मामले में भारत को आधिकारिक तौर पर न्यौता दिया गया है। समझौते के दौरान कतर में भारतीय राजदूत पी कुमारन मौजूद रहेंगे।

तालिबान ने 5 हजार लोगों की रिहाई की मांग की- रिपोर्ट

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में स्थाई युद्धविराम के लिए अमेरिकी, तालिबान और अफगान सरकार के प्रतिनिधियों के बीच लंबे वक्त से चर्चा हो रही थी। तालिबान ने समझौते में अपने 5 हजार लोगों की जेल से रिहाई की मांग भी की है। समझौते के बाद 10-15 दिन के भीतर फिर से सभी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। इसमें युद्ध के बाद महिला और अल्पसंख्यकों को लेकर योजनाओं और इलाके के विकास पर चर्चा होगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
US-Taliban set to sign peace deal in Qatar, Indian envoy likely to participate updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TvHrpo
via IFTTT
अमेरिका-तालिबान के बीच आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे; भारत समेत दुनिया के 30 देशों के राजदूत गवाह बनेंगे अमेरिका-तालिबान के बीच आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे; भारत समेत दुनिया के 30 देशों के राजदूत गवाह बनेंगे Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 08:50 Rating: 5

मोदी आज 27 हजार दिव्यांग उपकरण बांटेंगे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की नींव रखेंगे; सरकार का दावा- 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे

प्रयागराज/चित्रकूट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दो जिलों के दौरे पर हैं। प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ में प्रधानमंत्री एक साथ 26,791 दिव्यांगों औरबुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे। सरकार का दावा है- उपकरण वितरण के दौरान 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री चित्रकूट जाएंगे,जहां 297 किमीलंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। चित्रकूट से ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन भी शुरू करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद दोनों जिलों में मोदी का यह पहला दौरा है।

सरकार का दावा- यह 6 रिकॉर्ड बनेंगे

  • 360 से ज्यादा लाभार्थी एक साथ व्हीलचेयर चलाएंगे। सरकार का दावा है- अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा।
  • विश्व की सबसे लंबी ट्राई साइकिल की परेड होगी,जिसमें 295 लाभार्थी शामिल हैं।इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है।
  • वॉकर्स की सबसे लंबी परेड होगी। इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है।
  • 8 घंटे में सर्वाधिक 4900 से ज्यादा कान की मशीन फिट करने का रिकॉर्ड। ये रिकॉर्ड वर्तमान में स्टारकी फाउंडेशन के नाम है।
  • 2000 लाभार्थियों को सांकेतिक भाषा पाठ करने के उपकरण वितरण का रिकॉर्ड।
  • 12 घंटे में सर्वाधिक ट्राई साइकिल वितरण करने का रिकॉर्ड भीमोदी की मौजूदगी में बनेगा।

सालभर में 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मिलेगा गौरव
शनिवार को प्रयागराज को एक साल के भीतर 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गौरव मिलेगा। इससे पहले तीन विश्व रिकार्ड पिछले वर्ष कुंभ मेले के दौरान बन चुके हैं। कुंभ मेले के दौरान सर्वाधिक शटल बसों का संचालन, स्वच्छता और वॉल पेंटिंग का विश्व रिकॉर्ड बना था। उसके बाद पौधा वितरण और डीपीएस स्कूल में एक साथ प्रैक्टिकल देने का कीर्तिमान बना था।

1500 बसों से लाए गए दिव्यांगजन
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया- ‘‘प्रयागराज में पीएम का कार्यक्रम परेड ग्राउंड में है। अलग-अलग जगहों से 1500 से अधिक बसों से दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को लाया गया है। उपकरण मुहैय्या कराने की जिम्मेदारी एलिम्को को मिली है। परंपरागत उपकरणों के अलावा एलिम्को इस बार 19 प्रकार के अतिरिक्त उपकरण भी वितरित कर रहा है। व्हीलचेयर में कमोड, स्टिक में सीट, फुटकेयर किट शामिल हैं।

कार्यक्रम स्थल पॉलिथीनमुक्त रहेगा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 6 आईपीएस अफसर, 15 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी, 100 इंस्पेक्टर और 200 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर, ढाई हजार सिपाहियों के अलावा दो बम डिस्पोजल स्क्वॉड और छह एंटी सबोटाज चैक टीम तैनात होगी। 10 हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल को पॉलिथीनमुक्त जोन घोषित किया गया है।

15 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस वे
मोदी आज चित्रकूट में गोंडा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। ये एक्सप्रेस वे चार लेन का होगा, जिसका विस्तार छह लेन तक किया जा सकता है। एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, उरई और इटावा जिले से होकर गुजरते हुए आगरा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। 6 पैकेज में बनने वाले एक्सप्रेस वे की लागत करीब 15 हजार करोड़ रुपए आएगी। तीन साल में ये बनकर तैयार होगा। इसके किनारे डिफेंस कॉरिडोर भी विकसित होगा। डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा ने जमीन भी अधिग्रहीत कर ली है। इस पर चार रेल पुल, 15 बड़े पुल, 268 छोटे पुल, छह टोल प्लाजा, 18 फ्लाईओवर और 214 अंडरपास बनेगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wZThk1
via IFTTT
मोदी आज 27 हजार दिव्यांग उपकरण बांटेंगे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की नींव रखेंगे; सरकार का दावा- 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे मोदी आज 27 हजार दिव्यांग उपकरण बांटेंगे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की नींव रखेंगे; सरकार का दावा- 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 08:20 Rating: 5

पाकिस्तान मे सेंसरशिप के खिलाफ गूगल, ट्विटर और फेसबुक ने खोला मोर्चा; इमरान को चिट्‌ठी- यही हालात रहे तो देश छोड़ देंगे

मुंबई (विंदू गोयल/सलमान मसूद).सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक, ट्विटर और गूगल कमेत कई कंपनियों ने पाकिस्तान के डिजिटल सेंसरशिप कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इनके ग्रुप एशिया इंटरनेट कोएलिशन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को सख्त लहजे में चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर इस कानून में संशोधन नहीं किया गया तो वे पाकिस्तान में सेवाएं नहीं देंगे। इनका कहना है कि कानून बनाते वक्त लोगों और विशेषज्ञों से नहीं पूछा गया। कई प्रावधान ऐसे हैं, कि कोई व्यक्ति किसी भी कंटेंट को आपत्तिजनक मान सकता है।


इन कंपनियों को ऐसा कंटेंट 24 घंटों में हटाना होगा। इमरजेंसी में यह सीमा 6 घंटे की होगी। आतंकवाद, अभद्र भाषा, मानहानि, फेक न्यूज, हिंसा के लिए उकसाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर कंपनियों को नेशनल कॉर्डिनेटर के निर्देश मानने होंगे। सब्सक्राइबर, ट्रैफिक, कंटेंट और अकाउंट से जुड़ी जानकारी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करनी होगी।

कोई भी व्यक्ति, नाबालिग के पैरेंट्स, मंत्रालय, सरकारी कंपनी या खुफिया एजेंसी आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत कर सकेंगे। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। कंपनी कानून का उल्लंघन करती है, तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके खिलाफ वे विशेष कमेटी के सामने दो हफ्ते के भीतर अपील कर सकेंगी।


कंपनियों ने लिखा है- ये नियम अस्पष्ट और मनमाने हैं। ये पाक के 7 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का का उल्लंघन है। इन पर फिर से चर्चा नहीं हुई तो पाक से कारोबार समेटने पर विचार करना पड़ेगा।

नियमों के उल्लंघन पर 50 करोड़ का जुर्माना भी लगेगा
नए कानून में यह भी शामिल है- कंपनियों को 3 महीने में इस्लामाबाद में स्थायी दफ्तर खोलना होगा। लोकल सर्वर, कहे जाने पर विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों के अकाउंट बंद करने, धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता का ध्यान रखना होगा। कानून तोड़ने पर 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना चुकाना होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Google, Twitter and Facebook open front against censorship in Pakistan; Letter to Imran - If the same situation prevails, we will leave the country


from Dainik Bhaskar /national/news/google-twitter-and-facebook-open-front-against-censorship-in-pakistan-letter-to-imran-if-the-same-situation-prevails-we-will-leave-the-country-126866168.html
via IFTTT
पाकिस्तान मे सेंसरशिप के खिलाफ गूगल, ट्विटर और फेसबुक ने खोला मोर्चा; इमरान को चिट्‌ठी- यही हालात रहे तो देश छोड़ देंगे पाकिस्तान मे सेंसरशिप के खिलाफ गूगल, ट्विटर और फेसबुक ने खोला मोर्चा; इमरान को चिट्‌ठी- यही हालात रहे तो देश छोड़ देंगे Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 06:50 Rating: 5
Powered by Blogger.