एक दिन की बच्ची के शरीर पर धारदार हथियार के 20 से ज्यादा घाव

राजकोट.गुजरात के राजकोट में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। ठेबचडा गांव के पास बुधवार11 बजे करीब 20 लड़के क्रिकेट खेलकर जा रहे थे, तभी उन्हें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने नजरें दौड़ाई तो एक कुत्ता बच्ची को मुंह में लेकर जा रहा था। लड़कों ने बिना देरकिए तुरंत पत्थर मारे तो कुत्ता बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची अस्पताल में भर्ती है। जांच में स्पष्ट हुआ कि उसकी मां ने जन्म के दूसरे दिन में ही बच्ची को छोड़ दिया। बच्ची के पेट में 15 से 20 गहरे घाव हो गए।

नवजात के साथ ऐसा बर्ताव क्यों, पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा

कहा जाता है कि ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकता इसलिए मां को बनाया गया है,लेकिन राजकोट में एक दिन की बच्ची के साथ हुई घटना समाज की चेतना का दिल दहला सकती है। किस हालात में मां ने इस बच्ची को छोड़ा होगा। यह पुलिस जांच में स्पष्ट होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मां ने जन्म के दूसरे दिन ही बच्ची को छोड़ दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385CGrC
via IFTTT
एक दिन की बच्ची के शरीर पर धारदार हथियार के 20 से ज्यादा घाव एक दिन की बच्ची के शरीर पर धारदार हथियार के 20 से ज्यादा घाव Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 09:20 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.