आज वुहान से 330 लोगों को लेकर दूसरा विमान दिल्ली आएगा, इनमें 7 मालदीव के नागरिक; केरल में दूसरे मामले की पुष्टि

नई दिल्ली/बीजिंग.चीन के वुहान में फंसे 330 लोगों को शनिवार देर रात एयरलिफ्ट कर लिया गया। इनमें 323 भारतीय और 7 मालदीव के नागरिक हैं। इन लोगों को लेकर एयर इंडिया का विमान रविवार को दिल्ली पहुंचेगा। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि हमारे नागरिक भी कुछ दिनों के लिए दिल्ली के कैंप में निगरानी में रखे जाएंगे। उधर, केरल में आज कोरोनावायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई। अधिकारियों के मुताबिक, युवक कुछ दिनों पहले चीन से लौटा था। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

इससे पहले शनिवार को 324 भारतीय एयर इंडिया की पहली फ्लाइट से दिल्ली लाए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, चीन में शनिवार तक कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 304 हो गई। अब तक 14,380 मामले सामने आ चुके हैं। चीन के 31 प्रांत कोरोना की चपेट में हैं। हुबेई में 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हुई। शनिवार को 4,562 नए मामले सामने आए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 31 जनवरी को कोरोनावायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकालघोषित किया।

दिल्ली पहुंचेयात्री14 दिनों तक निगरानी में रहेंगे

शनिवार को दिल्ली पहुंचे 324 यात्रियों में से 104 को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और 220 को सेना द्वारा मानेसर में तैयार शिविर ले जाया गया। वहां सभी को करीब 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे रोकथाम के लिए चीन की सरकार और जनता का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बात की और उन्हें वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने में चीन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बीजिंग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच करती महिला अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uYJsBv
via IFTTT
आज वुहान से 330 लोगों को लेकर दूसरा विमान दिल्ली आएगा, इनमें 7 मालदीव के नागरिक; केरल में दूसरे मामले की पुष्टि आज वुहान से 330 लोगों को लेकर दूसरा विमान दिल्ली आएगा, इनमें 7 मालदीव के नागरिक; केरल में दूसरे मामले की पुष्टि Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 09:36 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.