मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार बढ़ी; जनवरी में पीएमआई 55.3 अंक पर पहुंचा, यह 8 साल में सबसे ज्यादा

नई दिल्ली. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में जनवरी में तेजी आई है। इस सेक्टर का इकोनॉमिक इंडिकेटर आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई पिछले महीने 55.3 के स्तर पर पहुंच गया। यह फरवरी 2012 के बाद सबसे ज्यादा है। दिसंबर में 52.7 था। नए ऑर्डर मिलने से जनवरी में उत्पादन में तेजी आई और रोजगार भी बढ़े। बिजनेस सेंटीमेंट बेहतर होने से इनपुट कॉस्ट और आउटपुट चार्ज में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पीएमआई का 50 से नीचे जाना गतिविधियों में कमी को दर्शाता है

मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई लगातार 30वें महीने 50 प्वाइंट से ऊपर रहा है, जो बताता है कि गतिविधियां बढ़ रही हैं। पीएमआई का 50 से नीचे जाना गतिविधियों में गिरावट को दर्शाता है। नीति निर्माण में इस इंडेक्स काध्यान रखा जाता है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियों की रफ्तारअगस्त 2012 के बाद सबसे ज्यादा

नए ऑर्डर का इंडेक्स दिसंबर 2014 के बाद सबसे ऊपर पहुंच गया। इसमें साढ़े सात साल की सबसे तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। नए कर्मचारी रखने की दर भी बढ़ी।मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर कीनौकरियों में अगस्त 2012 के बाद सबसे तेज इजाफा हुआ है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई दिसंबर में 52.7 था।


from Dainik Bhaskar /business/news/india-manufacturing-sector-growth-latest-news-and-updaes-on-ihs-markit-manufacturing-pmi-126663777.html
via IFTTT
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार बढ़ी; जनवरी में पीएमआई 55.3 अंक पर पहुंचा, यह 8 साल में सबसे ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार बढ़ी; जनवरी में पीएमआई 55.3 अंक पर पहुंचा, यह 8 साल में सबसे ज्यादा Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 13:06 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.