बंगाल में 8 संक्रमित यात्रियों की पहचान, जो वुहान से फ्लाइट में केरल के छात्रों के साथ आए थे; चीन में अब तक 361 की मौत
नई दिल्ली/कोलकाता/बीजिंग.बंगाल सरकारने रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 8 लोगों की पहचान की। ये सभी 23 जनवरी को चीन से उसी फ्लाइट में आए थे, जिसमें केरल के छात्र आए थे। इनकी सीट केरल के यात्रियोंकी सीट के आसपास ही थी। केरल में 30 जनवरी को पहले और 2 फरवरी को दूसरेमामले की पुष्टि हुई थी। चीन के वुहान समेत अन्य शहरों में फंसे 647 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया था। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है।
हुबेई प्रांत में 24 घंटे में 56 लोग मारे गए
चीन के अधिकारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 24 घंटे में 56 लोग मारे गए, जबकि 2,103 कोरोनोवायरस के मामलों की पुष्टि हुई। इस तरह अब तक 16,600 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9,618 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 478 गंभीर हालत में हैं।
अमेरिका में अब तक संक्रमण के 9 मामले सामने आए हैं। कैलिफोर्निया में चार, इलिनोएस में दो और मैसाचुसेट्स, वॉशिंगटन और अरिजोना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस की रेलवे ने रविवार को कहा कि 3 फरवरी से कोरोनोवायरस के कारण चीन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी है।
भारत ने अपने नागरिकों को चीन से निकाला
भारत ने चीन में फंसे अपनेनागरिकों को निकाल लिया है। रविवार को 330 लोगों को एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। इसमें 7 मालदीव के नागरिक भी थे। वहीं, शनिवार को 324 नागरिकों को वुहान से दिल्ली लाया गया था। सभी को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और सेना द्वारा मानेसर में तैयार शिविर में 14 दिनों तक रखा जाएगा।
अब संदिग्ध मरीजों को अलवर शिफ्ट करने की तैयारी
चीन से लाए गए संदिग्धों में से 300 को अलवर के ईएसआईसी अस्पताल में शिफ्ट किए जाने के केंद्र के निर्देश के बाद तैयारियां जारी हैं। 220 से ज्यादा लोगों का स्टाफ 82 घंटों से लगातार काम कर रहा है। रविवार देर रात तक काम जारी था और दो ब्लिडिंग पूरी तरह से तैयार कर दी गई थी। संदिग्धों के लिए बेड, बिजली, पानी खाने-नहाने की व्यवस्था से लेकर टीवी, वाईफाई, स्टडी सेटअप के साथ केटरिंग तक की सुविधा मुहैया कराई गई है। जयपुर, जोधपुर, पाली, उदयपुर समेत लगभग पूरे राजस्थान से यहां डॉक्टर्स, नर्सिंग, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ लगाया गया है।
जिस ब्लिडिंग में अस्पताल बना वो2 साल से बंद थी
ईएसआई की यह ब्लिडिंग 2014 में तैयार हो गई थी लेकिन ऑडिटोरियम और स्टेडियम तैयार नहीं होने की वजह से 2018 के मार्च में इसे शुरू किया गया। जिन गर्ल्स और ब्यॉज हॉस्टल को तैयार किया गया है, वे पिछले दो साल से तो बंद थे। पांच दिन पहले इन्हें खोला गया है। गर्ल्स हॉस्टल के 10 मंजिला में इन कमरों को तैयार किया गया है। कुल 96 कमरों में 288 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। संदिग्धों को इस अस्पताल में 28 दिन रखा जाएगा।
पहला मामला वुहान मेंदिसंबर में सामने आया
नोवल कोरोनवायरस का मामला पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था। यह अब तक 20 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 31 जनवरी को ग्लेबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी। ताकि अन्य देश एहतियाती कदम उठा सकें। अब तक जापान में 20, थाईलैंड में 19, सिंगापुर में 18, हॉन्गकॉन्ग में 15, दक्षिण कोरिया में 15, ऑस्ट्रेलिया में 12, जर्मनी और ताइवान में 10-10, अमेरिका में 9, मकाऊ और मलेशिया में 8-8, फ्रांस और वियतनाम में 6-6, यूएई में 5, कनाडा में 4, इटली, रूस, फिलीपींस, ब्रिटेन और भारत में 2-2, नेपाल, कंबोडिया, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन और श्रीलंका में 1-1 मामले की पुष्टि हुई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vFl5cw
via IFTTT
No comments: