हैदराबाद. साइबर क्राइमपुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप, ट्विटर और टिक-टॉक पर देश विरोधी गतिविधियों के चलते केस दर्ज किया है। साइबर क्राइम के अतिरिक्त डीसीपी रघुवीर ने गुरुवार कोकहा- हमें कोर्ट के जरिए एक शिकायत मिली है, जिसे एस श्रीशैलम ने दायर किया था। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ लोगों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और वीडियो फैलाने की अनुमति दे रहे हैं।
एस श्रीशैलाम नेदावा किया था- कुछ लोग नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इससे राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान हो रहा है।
आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
डीसीपी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है।पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती, क्योंकि वे भारत में प्रतिबंधित नहीं हैं। लेकिन उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर सकती हैं जो जानबूझकर घृणा फैलाने में शामिल हैं। इस मामले में जांच की जा रही है। अगर शिकायतकर्ता के आरोप झूठे पाए जाते हैं तो हम मामले को बंद कर देंगे। हमें एक सप्ताह पहले ही यह मामला मिला था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/case-against-whatsapp-twitter-and-tic-talk-due-to-anti-national-activities-126864799.html
via IFTTT
No comments: