बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास 2 रॉकेट दागे गए, अक्टूबर के बाद से यह 20वां हमला

बगदाद.इराक की राजधानी बगदाद में स्थित ग्रीन जोन में सोमवार तड़के दो रॉकेटदागेगए। इनमें से एक रॉकेट अमेरिकी दूतावास के पास गिरा। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।इराक में अक्टूबर के बाद से अमेरिकी ठिकानों पर यह 20वां हमला है। जानकारी के मुताबिक, कत्यूषा रॉकेटउच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में गिराया गया था। यहां सरकारी इमारतें और कई देशों के दूतावास स्थित हैं।

इराक के किरकुक प्रांत में 27 दिसंबर को सैन्य ठिकाने पर हुए रॉकेट हमले में अमेरिकी कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई थी। इस हमले में कई अमेरिकी और इराकी सैनिक घायल भी हुए थे। सैन्य ठिकाने पर 30 रॉकेटसे हमला हुआ था। हालांकि, किसी भी हमले का अब तक दावा नहीं किया गया है, लेकिन अमेरिका हमेशा ईरान समर्थित ग्रूप हशद अल-शाबी को दोषी ठहराता रहा है।

7 जनवरी को अमेरिकी दूतावास पर 22 मिसाइलें दागी गईं

अमेरिका ने 3 जनवरी को बगदाद एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला कर ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। सुलेमानी की मौत के बाद बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर 7 और 8 जनवरी को हमले किए गए थे। 7 जनवरी को ईरान ने इराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य बेसों पर 22 मिसाइलें दागी थीं। ईरान ने दावा किया था कि अनबर प्रांत में ऐन अल-असद एयर बेस और इरबिल के एक ग्रीन जोन पर हमले में अमेरिका के 80 सैनिक मारे गए थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इराक के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में दो रॉकेट गिराए गए। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TeAKsG
via IFTTT
बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास 2 रॉकेट दागे गए, अक्टूबर के बाद से यह 20वां हमला बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास 2 रॉकेट दागे गए, अक्टूबर के बाद से यह 20वां हमला Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 08:51 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.