आर्म्स लाइसेंस रैकेट चलाने के आरोप में कुपवाड़ा के डीसी रहे राजीव रंजन समेत 2 आईएएस अफसर गिरफ्तार

चंडीगढ़ (संजीव महाजन).फर्जी कागजातों और बिना वेरिफिकेशन किए हजारों आर्म्स लाइसेंस जारी करने के आरोप में सीबीआई ने कश्मीर काडर के 2010 बैच के आईएएस राजीव रंजन को सोमवार को चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया। वे कश्मीर केकुपवाड़ा जिले के डीसी रह चुके हैं। वहीं, देर रात 2013 से 2015 तक कुपवाड़ा के डीएम रहे इतरित हुसैन को भी गिरफ्तारकर लिया गया। सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार औरआर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

सीबीआई के मुताबिक, 2016 से 2017 तक कुपवाड़ा में तैनाती के दौरान राजीव रंजन ने करीब 30,000 आर्म्स लाइसेंस जारी किए। उन्होंने प्रति लाइसेंस 8-10 लाख रुपए लिए। ये लाइसेंस कश्मीरियों को ही नहीं बल्कि चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लोगों को भी फर्जी कागजातों पर कश्मीरी बताकर दिए थे। अब सीबीआई पता लगा रही है किये लाइसेंसकिन लोगों को बांटे गए। आशंका है किज्यादातर लाइसेंस आतंकियों व गैंगस्टरों ने बनवाए ताकि वे बिना रोक टोक कहीं भी हथियार लेकर आ जा सकें।

राजीव रंजन की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर सरकार से इजाजत ली, क्योंकि वे कश्मीर काडर के हैं। वे इन दिनों मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जम्मू में तैनात हैं। अब सीबीआई उन्हें सोमवार को कश्मीर लेकर जाएगी और जेएंडके कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड हासिल करेगी।

राजस्थान से जुड़े हैं तार: दो साल पहले पकड़ा गया था रंजन का भाई
फर्जी हथियार लाइसेंस मामले के तार राजस्थान से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस ने रंजन के भाई ज्योति रंजन को 2017 में गिरफ्तार कर फर्जी हथियार लाइसेंस पकड़े थे। उस समय डीजीपी रहे ओपी गिल्होत्रा ने शक जताया था कि इसमें राजीव रंजन का भी हाथ हो सकता है। श्रीगंगानगर में 2007 में फर्जी हथियार लाइसेंस के मामले सामने आएथे। उस समय करीब आधा दर्जन केस दर्ज हुए। इसके साथ ही तत्कालीन दाे-तीन आईएएस की सुपरविजन मामले में लापरवाही मानी गई थी। संबंधित शाखा के दाे लिपिकाें और एक सहायक कर्मचारी पर भी विभागीय कार्रवाई की गई थी। पूरे मामले कई आर्मी अफसर भी लिप्त माने गए। जम्मू से यहां आकर फर्जी दस्तावेजाें के आधार पर लाइसेंस जारी करवा लिए थे। यहां शहर के कुछ हथियार विक्रेताओंकी भूमिका भी जांच के दायरे में रही थी।

कई अन्य आईएएस अफसरों पर भी शक
हथियार लाइसेंस रैकेट में कई आईएएस अफसर सीबीआई के रडार पर हैं। जांच एजेंसी ने पिछले दिनों कुछ अफसरों के घराें व दफ्तराें पर भी छापेमारी की थी। इनमें उधमपुर की पूर्व डीएम यशा मुदगिल, किश्तवाड़ के पूर्व डीएम सलीम मोहम्मद, पुलवामा के पूर्व डीएम जहांगीर अहमद मीर और डोडा के पूर्व डीएम फारूक अहमद खान भी शामिल हैं।

2017 तक इन राज्यों में इतने आर्म्स लाइसेंस

यूपी 12.77 लाख
पंजाब 3.59 लाख
हरियाणा 1.41 लाख
मध्यप्रदेश 2.47 लाख
राजस्थान 1.34 लाख
कनार्टक 1.13 लाख
बिहार 82 हजार
हिमाचल 77 हजार
गुजरात 60 हजार
देश 33.59 लाख

*होम मिनिस्ट्री की आर्म्स स्टेिटक रिपोर्ट के अनुसार



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgwYGR
via IFTTT
आर्म्स लाइसेंस रैकेट चलाने के आरोप में कुपवाड़ा के डीसी रहे राजीव रंजन समेत 2 आईएएस अफसर गिरफ्तार आर्म्स लाइसेंस रैकेट चलाने के आरोप में कुपवाड़ा के डीसी रहे राजीव रंजन समेत 2 आईएएस अफसर गिरफ्तार Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 09:21 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.