24 घंटे में 37 नए केस, कुल 69 कोरोना पॉजिटिव; खजराना में एक ही परिवार के 9 संक्रमित, इनमें 3-8 साल के बच्चे भी

मध्य प्रदेश का इंदौर शहरअब देश के 16 कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हो गया है। सोमवार को भोपाल एम्स भेजे गए 40 सैंपल में से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद देर रात इंदाैर एमजीएम मेडिकल काॅलेज से जारी रिपाेर्ट में 20 पॉजिटिव मिले। शहर में संक्रमितों की संख्या 69 पहुंच गई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 86 हाे गया। कोरोना संक्रमण से अब तक5 लोग यहां जान गंवा चुके हैं। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, अभी आंकड़े और बढ़ेंगे, क्योंकि अब वेसैंपल जांच में आ रहे हैं, जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में थे। जिन 17 मरीजों की रिपोर्ट आई है, वे पहले ही असरावद खुर्द में क्वारैंटाइन हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हो सकता है कि शहर में मरीजों का आंकड़ा 100 से 200 तक जाए, लेकिन हम मानसिक तौर पर तैयार हैं। इंदौर में 625 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। 7 दिन तक ऐसी सख्ती जारी रहेगी। किराना, सब्जी, दूध की दुकानें नहीं खुलेंगी। दूध 8-10 बजे के बीच घर पर आएगा।

3 से 8 साल के 3 बच्चे भी पॉजिटिव
मंगलवार देर रात एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने कोरोना पॉजिटिव की जो रिपोर्ट जारी की, उसमें 3, 5 और 8 साल के 3 बच्चे भी हैं।तंजीम नगर (खजराना) के इस घर के 9 सदस्य संक्रमित मिले, इनमें 3 साल से 45 साल तक की उम्र के लोग हैं। इस परिवार की एक बुजुर्ग पहले से ही संक्रमण के कारण अस्पताल में है। इस परिवार को भी आइसोलेट किया जा चुका है। इसके अलावा एक टीआई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। पॉजिटिव में मनोरमागंज की 24 वर्षीय युवती, खजराना के 56 वर्षीय व्यक्ति, पार्क रोड वल्लभ नगर का 22 वर्षीय युवक, निपानिया के 24 वर्षीययुवकऔर74 वर्षीयबुजुर्ग, माणिकबाग के 39 वर्षीय पुरुष और66 वर्षीयमहिला, दौलतगंज के 2 रहवासी हैं। सुबह 17 अन्य मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालांकि शुरुआती 27 पॉजिटिव मरीजों में से 20 ठीक हो चुके हैं। ज्यादातर करीबी लोग ही संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। इधर, दिल्ली की निजामुद्दीन कॉलोनी के मरगज में संक्रमण का खुलासा होने के बाद केंद्र ने देश में 16 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। इसमें इंदौर भी है।

मरकज में शामिल हुए थे इंदौर के दो लोग
निजामुद्दीन कॉलोनी, दिल्ली में हुएतब्लीगी मरकज में जमात के लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इसमें शामिल लोगों की सूची केंद्र द्वारा सभी राज्यों को भेजी गई है। इस सूची के मुताबिक इंदौर के भी 2 कार्यकर्ता मरकज में शामिल हुए थे, जिनके नाम-पते प्रशासन को भेजे गए हैं। हालांकि, पते में स्पष्टता नहीं है, लेकिन प्रशासन-पुलिस इन्हें खोजरहा है। इसके बाद उन्हें क्वारैंटाइन कर जांच की जाएगी। कमिश्नर त्रिपाठी ने इस संबंध में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दे दिए हैं।

परिवार में महिला पॉजिटिव, क्वारैंटाइन किया तो सब चेतावनी देने लगे
कोरोना पीड़ित 56 वर्षीय महिला के परिवार ने मंगलवार को वीडियो जारी कर अफसरों पर परेशान करने के आरोप लगाए। इस परिवार को प्रशासन ने आइसोलेट कर असरावद खुर्द में रखा है, जहां से उन्होंने वीडियो जारी किया। वीडियो के मुख्य अंश :

  • अब्दुल गफ्फार- हमें यहां पर लाए और पॉजिटिव बोल रहे हैं, लेकिन हमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें न तो खांसी हैं, न छींक, न सांस लेने में कोई प्रॉब्लम है।
  • मो. शाकिब- मैं फिट एंड फाइन हूं, बोलो तो अभी 100 डिप्स लगा दूं।
  • अब्दुल गफ्फार- मेरे वालिद को कोई तकलीफ नहीं है। हम सभी की जांच एक स्ट्रिप से हुई है। निवेदन है कि हमारी फैमिली और जितने भी यहां हैं, उनकी मदद करें नहीं तो आफत आ जाएगी।

इंदौर मेंकोरोना अपडेट

कुल पॉजिटिव 69
नए केस 37
कुल मौत 05
कुल सैंपल 707

मंगलवार के सैंपल

270

हॉट स्पॉट वे, जिनमें खतरा सामुदायिक संक्रमण का

  • दिलशाद गार्डन, दिल्ली
  • निजामुद्दीन, दिल्ली
  • पथनमथिट्टा, केरल
  • कारसगाेड, केरल
  • नाेएडा, उत्तर प्रदेश
  • मेरठ, उत्तरप्रदेश
  • भीलवाड़ा, राजस्थान
  • जयपुर, राजस्थान
  • मुंबई, महाराष्ट्र
  • पुणे, महाराष्ट्र
  • अहमदाबाद, गुजरात
  • इंदाैर, मध्य प्रदेश
  • नवांशहर, पंजाब
  • बेंगलुरू, कर्नाटक
  • अंडमान-निकाेबार
  • इराेड, तमिलनाडु


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इंदौर की ज्यादातर कॉलोनियों में इस प्रकार के पोस्टर चस्पा हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/342s38s
via IFTTT
24 घंटे में 37 नए केस, कुल 69 कोरोना पॉजिटिव; खजराना में एक ही परिवार के 9 संक्रमित, इनमें 3-8 साल के बच्चे भी 24 घंटे में 37 नए केस, कुल 69 कोरोना पॉजिटिव; खजराना में एक ही परिवार के 9 संक्रमित, इनमें 3-8 साल के बच्चे भी Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 09:46 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.