46 पहुंचा मौत का आंकड़ा, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, अब तक 334 एफआईआर दर्ज, 33 उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाला एक गिरफ्तार

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली हिंसा पर सुनवाई के लिए दायर याचिका को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने बुधवार को इस मसले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है। उधर हिंसा में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ने 38, लोक नारायण हॉस्पिटल ने तीन, डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ने चार और जग प्रवेश चंदर हॉस्पिटल ने एक मौत की पुष्टि की है। जबकि घायलों की संख्या 200 से ज्यादा है। हिंसाग्रस्त इलाकों में सोमवार सुबह से ही अफवाहों का बाजार गर्म रहा। इसके चलते पुलिस ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। रोहिनी से दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। शाहीनबाग में भी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। इन इलाकों में धारा-144 अभी भी लागू है। अबतक इस मामले में पुलिस ने 334 एफआईआर दर्ज की है। इसमें 44 आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुल 33 गिरफ्तारियां हुई हैं जबकि 800 से अधिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंसाग्रस्त इलाकों की नहरों से बरामद हुए चार शव
उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों की नहरों से पुलिस ने रविवार को चार शव बरामद किया है। चारों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भेजा है। हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया की सोमवार को चारों शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही मालूम चल पाएगा की इनकी मौत हिंसा में हुई है या अन्य किसी कारण से।

कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, पुलिस ने बांटे फूल
सोमवार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो गए। दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों के छात्र भी परीक्षा दे रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर स्कूलों के पास भारी पुलिस बल मौजूद रही। कई स्कूलों के बाहर पुलिसकर्मियों ने परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को गुलाब के फूल भी दिए।

दिल्ली विधानसभा ने गठित की नौ सदस्यीय कमेटी
दिल्ली विधानसभा ने हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति और सामंजस्य स्थापित करने के लिए विधायकों की नौ सदस्सीय कमेटी का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज करेंगे। कमेटी की पहली बैठक सोमवार की शाम तीन बजे से होगी।

अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा मामले की सुनवाई अब 23 अप्रैल को
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में अब 23 अप्रैल को सुनवाई होगी। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को इसपर सुनवाई की। माकपा नेता वृंदा करात ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने अनुराग और प्रवेश पर भड़काऊ भाषण देने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


कुछ आराजक तत्व अफवाह फैला रहे: पुलिस
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा- कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए। लोगों को आगाह किया जा रहा है कि इन अफवाहों पर भरोसा न करें। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें। हमें जनकपुरी ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, ख्याला, हरिनगर, मदनपुर खादर समेत कई इलाकों से पैनिक कॉल आई हैं। पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
शाहीनबाग में प्रदर्शनस्थल पर सोमवार को मौजूद पुलिस बल।
दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में सोमवार को सीबीएसई परीक्षाएं देने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने गुलाब के फूल देकर अमन-चैन का पैगाम दिया।
हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया।


from Dainik Bhaskar /national/news/46-death-toll-reached-supreme-court-will-hear-334-firs-registered-so-far-33-trespassers-and-one-rumor-monger-arrested-126888382.html
via IFTTT
46 पहुंचा मौत का आंकड़ा, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, अब तक 334 एफआईआर दर्ज, 33 उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाला एक गिरफ्तार 46 पहुंचा मौत का आंकड़ा, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, अब तक 334 एफआईआर दर्ज, 33 उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाला एक गिरफ्तार Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 13:21 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.