पश्चिम बंगाल में दूसरे संक्रमित ने दम तोड़ा, चेन्नई से लौटी 54 वर्षीया महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
कोलकाता.देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित एक 54 वर्षीया महिला की रविवार रात 2 बजे मौत हो गईयह राज्य में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत है। महिला दार्जीलिंग जिले के कलिमपोंग की रहने वाली थी। वह हाल ही में चेन्नई से अपनी बेटीका इलाज करवा कर लौटी थी। इसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। संक्रमित होने के बाद उसेनार्थ बेंगालमेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले रविवार को पांच संक्रमितों की मौत हुई थी।मुंबई में 40 साल की महिला की जान गई थी। वहहाईपरटेंशन की मरीज भी थी। इसके अलावा राज्य के बुलढाणा में भी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत संक्रमण के चलते हुई थी। इन्हें पहले निमोनिया की शिकायत बताई गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को आई रिपोर्ट में पता चला कि वे कोरोना से संक्रमित थे।रविवार को ही अहमदाबाद में 45 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। वहपहले से डायबिटीज से पीड़ित था। वहीं गुजरात में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में भी संक्रमण से 62 साल के व्यक्ति की जान चली गई। वह तंगमार्ग कारहने वाला था। डॉक्टर के मुताबिक उसे लीवर से जुड़ी बीमारी थी। इसके साथ राज्य में मरने वालों की तादाद 2हो गई थी। वहीं,पंजाब में रविवार कोकोरोनावायरस से दूसरी मौत हुई थी।अमृतसर में 62 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था।
महाराष्ट्र में 8 लोगों की जान गई
महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक8 लोगों की जान गई।राज्य में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के चलतेमौतें हुईं। शनिवार को यहां संक्रमण से 4 मौतें हुई थीं। शनिवार को केरल के कोच्चि में 69 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। यह राज्य में संक्रमण से मौत का पहला मामला है। तेलंगाना में भी इसी दिन संक्रमण के चलते पहली मौत हुई थी।
10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला
गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों में 7 संक्रमितों की जान गई थी। इनमें से दो सिर्फ राजस्थान के भीलवाड़ा में थीं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया था- ‘‘वेंटिलेटर की कमी दूर करने के लिए 10 हजार नए वेंटिलेटर खरीदने का फैसला लिया गया है। साथ ही सरकारी उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने को कहा गया है।’’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39p9psN
via IFTTT
No comments: