मोदी आज मन की बात में संबोधित करेंगे, कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को समझाइश दे सकते हैं

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश से मुखातिब होंगे। मन की बात कार्यक्रम का यह 63वां संस्करण है। मोदी आज लोगों को कोरोनावायरस से बचाव और सुरक्षित रहने के तरीके पर समझाइश दे सकते हैं। 24 मार्च को मोदी ने देश के नाम संबोधन में 21 दिन (14 अप्रैल) तक पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था। 22 मार्च को मोदी की अपील पर देशभर में जनता कर्फ्यू था, लेकिन शाम को कई स्थानों पर लोग सड़कों पर देखे गए थे।

‘संक्रमण चक्र तोड़ना होगा’
24 मार्च को मोदी ने कहा था, “हिंदुस्तान को बचाने के लिए 21 दिन का यह लॉकडाउन बेहद जरूरी है। यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा और यह एक तरह से कर्फ्यू ही है। बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए। 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। कोरोना से मुकाबले के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। हमें संक्रमण के चक्र को तोड़ना होगा। कोरोना से तभी बचा जा सकता है, जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए।” ऐलान के एक दिन बाद यानी 25 मार्च को मोदी ने एक ट्वीट किया। “मुझे अपनी ‘बाल सेना’ पर पूरा विश्वास है। वे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि लोग अपने घरों में रहें, ताकि COVID-19 के खिलाफ भारत प्रभावी तरीके से लड़ सके।” पीएम ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें एक बच्ची अपने पिता को घर से बाहर जाने से रोकती है।

देश में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज
देशभर में कोरोनावायरस के अभी तक 1029 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार देर रात मध्यप्रदेश में 5 नए केस (4 इंदौर, 1 उज्जैन) सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा covid19india.org वेबसाइट के अनुसार है। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 918 है, जिनमें से 819 एक्टिव मरीज हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण के देश में 179 नए केस आए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Narendra Modi Mann Ki baat Coronavirus Lockdown Suggestion News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bqWnwe
via IFTTT
मोदी आज मन की बात में संबोधित करेंगे, कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को समझाइश दे सकते हैं मोदी आज मन की बात में संबोधित करेंगे, कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को समझाइश दे सकते हैं Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 10:04 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.