पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर रोक; गृह मंत्रालय ने कहा- नई गाइड लाइन 4 मई से लागू होंगी, जल्द ऐलान किया जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्रालय में बुधवार शाम देश में कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग हुई। इसके बाद मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पान मसाला और च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन से काफी फायदा मिला और स्थिति सुधरी। यह लाभ जारी रहे। लिहाजा, 3 मई तक गाइडलाइंस के पालन पर पैनी नजर रखी जाएगी। नए दिशा निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों को राहत दी जा सकती है। इस बारे में जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी।”

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार 062 हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 94, आंध्रप्रदेश में 73,राजस्थान में 29, पश्चिम बंगाल में 28, उत्तरप्रदेश में 20,बिहार में 17, चंडीगढ़ में 11, केरल में 10,कर्नाटक में 9और ओडिशा में 4 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 31 हजार 787 संक्रमित हैं। इनमें से 22 हजार 982 का इलाज चल रहा है, 7796 ठीक हुए हैं और 1008 की मौत हुई है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
28 अप्रैल 1902
25 अप्रैल 1835
29 अप्रैल 1702
23 अप्रैल 1667
26 अप्रैल 1607

26 राज्यऔर 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस का संक्रमणदेश के 26 राज्यों में फैला है।6 केंद्र शासित प्रदेश भीइसकी चपेट में हैं।इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 9915 1593 432

गुजरात

4082 527 197
दिल्ली 3314 1078 54

राजस्थान

2393 781 52
मध्यप्रदेश 2560 461 130
तमिलनाडु 2162 1210 27
उत्तरप्रदेश 2134 510 39
आंध्रप्रदेश 1332 287 31
तेलंगाना 1009 374 25
पश्चिम बंगाल 725 119 22
जम्मू-कश्मीर 581 192 8
कर्नाटक 534 216 21
केरल 496 369 4

पंजाब

375

101

19
हरियाणा 311 225 3
बिहार 403 64 2
ओडिशा 125 39 1

झारखंड

105 19 3
उत्तराखंड 54 36 0
हिमाचल प्रदेश 40 25 2
असम 38 29 1
छत्तीसगढ़ 38 34 0
चंडीगढ़ 68 17 0

अंडमान-निकोबार

33 15 0
लद्दाख 22 17 0
मेघालय 12 0 1

पुडुचेरी

8 5 1
गोवा 7 7 0
मणिपुर 2 2 0
त्रिपुरा 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 31 हजार 787 संक्रमित हैं। इनमें से 22 हजार 982 का इलाज चल रहा है, 7796 ठीक हुए हैं और 1008 की मौत हुई है।

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2560:हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, राज्य में कुल 2560 मामलों की पुष्टि हुई है। 130 जान गंवा चुके हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 1476 केस और 65 मौतें हुईं। भोपाल में 483 मामले और 14 मौत हुई हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 2073:यहां बुधवार सुबह लखनऊ के केजीएमयू की रिपोर्ट में 20 पॉजिटिव पाए गए। इनमें लखनऊ में 4, आगरा में 9 और फिरोजाबाद में 7 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 70 नए मरीज मिले। राज्य में कुल संक्रमितों में 1053 जमाती और उनके संपर्क में आए लोग हैं।462 कोरोना पेशेंट ठीक हो चुके हैं। संक्रमण राज्य के 75 में से 60 जिलों में फैल चुका है।
यह तस्वीर प्रयागराज की है। तीन महिला स्वास्थ्य कर्मी एक स्कूटी पर सवार होकर जा रही हैं।ये लॉकडाउन के बीच बिना हेलमेट एक बाइक पर 3 लोगों की सवारी करके ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 9915:राज्य में बुधवार को 32 संक्रमितों की मौत हुई। 597 नए मामले सामने आए। धारावी में नए संक्रमितों की संख्या इसी दौरान 14 रही। माहिम में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई। बीएमसी के एक इंस्पेक्टर मधुकर हरयान की संक्रमण से मौत हो गई है।
  • राजस्थान, संक्रमित- 2393:यहां बुधवार को 29 नए मामले आए। इनमें से अजमेर में 11, जयपुर में 8, चितौड़गढ़ में 5,जबकि उदयपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, कोटाऔर जोधपुर में 1-1 मरीज मिला। राज्य मेंमंगलवारको 102 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जयपुर के जौहरी बाजार में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करते हुए। राजस्थान में सबसे ज्यादा तेजी से संक्रमण जयपुर में ही फैला है। ऐसे में यहां सख्ती बरती जा रही है।
  • बिहार, संक्रमित- 392:यहां बुधवार को संक्रमण के 37 मामले सामने आए। इनमें से बक्सर में 14, पश्चिमी चंपारण में 5, दरभंगा में 4, पटना और रोहतास में 3-3, भोजपुर और बेगूसराय में 2-2, जबकि औरंगाबाद, वैशाली, सीतामढ़ी और मधेपुरा में 1-1 मरीज मिला।
पटना में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है। लॉकडाउन के बीच इनका रोजगार छिन गया है। ऐसे में समाजसेवी और सरकार इनके खाने का इंतजाम कर रही है।
  • दिल्ली, संक्रमित- 3314:स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैनने कहा है कि आजादपुर सब्जी मंडी के 11 व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, वे मंडी में सीधे किसी के संपर्क में नहीं थे। जैन ने यह भी कहा कि नई गाइडलाइन के तहत अब मामूली लक्षण वाले संक्रमितों को घर पर ही 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चेन्नई में बुधवार को एक जोड़े की शादी हुई। इसमें दोनों परिवारों के कुछ ही सदस्य शामिल हुए। इस दौरान हर व्यक्ति ने मास्क पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127260209.html
via IFTTT
पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर रोक; गृह मंत्रालय ने कहा- नई गाइड लाइन 4 मई से लागू होंगी, जल्द ऐलान किया जाएगा पान मसाला, च्यूइंगम के उत्पादन और बिक्री पर रोक; गृह मंत्रालय ने कहा- नई गाइड लाइन 4 मई से लागू होंगी, जल्द ऐलान किया जाएगा Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 08:18 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.