24 घंटे में रिकॉर्ड 7 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े; महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी पॉजिटिव

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38हजार 533हो चुकी है। रविवार को देशभर में रिकॉर्ड 7हजार 110संक्रमितमिले और3283 मरीज स्वस्थ भी हुए। उधर,महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3041 नए मरीज सामने आए।पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सरकार में मंत्रीअशोक चव्हाण की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है। देशमें कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 41.28% हो गई है।

तमिलनाडु में 765, दिल्ली में 508, गुजरात में 394, मध्यप्रदेश में 294, राजस्थान में 286, उत्तरप्रदेश में 251,प. बंगाल में 208, बिहार में 180, कर्नाटक 130 और उत्तराखंड़ में 73रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। बीते 24 घंटे में 439 संक्रमित और बढ़े हैं, लेकिन ये किन राज्यों से हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 31 हजार 868 संक्रमित हैं। इसमें से 73 हजार 560 का इलाज चल रहा है, 54 हजार 440 ठीक हुए हैं और 3867 की मौत हुई है।

सशस्त्र बलों में 60% संक्रमित जवान स्वस्थ हुए
केंद्रीय सशस्त्र बलों में 15 दिन के भीतर संक्रमण के मामले दोगुना होकर 1180 हो गए। हालांकि, कोरोना से सबसे ज्यादा रिकवरी रेट सशस्त्र बलों के जवानों का ही है। अब तक 60% जवान कोरोना को मात दे चुके हैं। बीएसएफ के 400 से ज्यादा संक्रमितों में से 286 ठीक हो गए।इसी तरह सीआरपीएफ में 359 केस मिले, इनमें से 220 स्वस्थ हो गए। इस बल में 2 मरीजों की जान गई। इसके अलावा सीआईएसएफ के 184 में से 116, आईटीबीपी के 189 में से 121, एसएसबी के 41 में से 9 जवानों ने कोरोना को हराया।
5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख

केस
23 मई 6665
22 मई 6570
19 मई 6154
21 मई 6025
20 मई 5547

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6665:यहां रविवार को 294 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की जान गई। बुरहानपुर में 58,भोपाल में 50, इंदौर में 75, उज्जैन में 22,नीमच में 30 और जबलपुर में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंदौर मरीजों की संख्या के लिहाज से देश में सातवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां कुल 3008संक्रमित हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 50231:यहां रविवार को रिकॉर्ड 3041 नए मरीज मिले और 58 संक्रमितों ने दम तोड़ा। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1196 लोग ठीक भी हुए। आज सामने आए नए मरीजों में 87 पुलिसकर्मी हैं।राज्य में 4 लाख 85 हजार 623 लोगों को घरों में और 33 हजार 545 लोगों को अन्य स्थानों पर क्वारैंटाइन किया गया है।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6268:यहां रविवार को 251 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 6 मरीजों ने जान गंवाई।पिछले 6दिन में 1200 से ज्यादा मरीज बढ़े हैं। अचानक यह बढ़ोतरी प्रवासी मजदूरों की वजह से हुई। शनिवार तक राज्य में 1423 प्रवासी संक्रमित पाए गए। फिरोजाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर में 1-1मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 161हो गया।
  • राजस्थान, संक्रमित- 7028:यहां रविवार को 286संक्रमित बढ़े। इनमें जयपुर में 78, नागौर में 47, जोधपुर में 35, राजसमंद में 24, अजमेर में 22,उदयपुर में 21 जबकि बाड़मेर, भीलवाड़ा और भरतपुर में 6-6 पॉजिटिवमिले। जयपुर, पाली औरचित्तौड़गढ़ में एक-एकसंक्रमित की मौत भी हुई। राज्य में मरने वालों काआंकड़ा 163होगया है।
  • दिल्ली, संक्रमित- 13418:यहां रविवार को 508 मरीजों कीकोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 30 लोगों ने दम तोड़ा। तिहाड़ जेल में एक कर्मचारी भी संक्रमित मिला। राजधानी मेंबीते 5 दिन से रोजाना500 से 600 संक्रमित बढ़ रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने 117 निजी अस्पतालों को 20% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के लिए कहा है।
  • बिहार, संक्रमित- 2574:यहां रविवार को 180कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से कटिहार में 38, बांका में 20,रोहतास और पूर्वी चंपारणमें 11-11, बेगूसराय में 9, मुंगेर में 6, मधुबनी, गोपालगंज और नालंदामें 3-3, खगड़िया, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद में 2-2, जबकि जेहानाबाद, नवादा और अरवल में 1-1 मरीज मिला।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-rajasthan-kerala-maharashtra-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127338028.html
via IFTTT
24 घंटे में रिकॉर्ड 7 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े; महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी पॉजिटिव 24 घंटे में रिकॉर्ड 7 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े; महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी पॉजिटिव Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 07:36 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.