पिछले 24 घंटे में 10 हजार मरीज बढ़े, तो पहली बार 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए; अब तक 3.43 लाख केस

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 43 हजार 26हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमणके 10014 से ज्यादा मरीज मिले। वहीं, एक दिन में10 हजार से ज्यादा मरीज भी ठीक हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। देश में 1 लाख 52 हजार 772 एक्टिव केस हैं, तो 1 लाख 80 हजार 320 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।सोमवार कोअकेले महाराष्ट्र में 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

तारीख ठीक हुएमरीज
15 जून 10637
14 जून 7356
13 जून 8092
12 जून 7263
10 जून 6275

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके जरिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और अफसरों से बात करेंगे और इन राज्यों में कोरोना के हालात पर चर्चा करेंगे।इन राज्यों में पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा कुछ केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं।

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
15 जून 10014

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश:यहां सोमवार को संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए। भोपाल में 40, इंदौर में 6, उज्जैन में 9 मरीज मिले।प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 935 हो गई। अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 465 की जान गई। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला।
यह फोटो इंदौर की है। यहां एक दूल्हे को लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर 2100 रुपए का जुर्माना देना पड़ा। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े ने बताया, एक टवेरा में बिना मास्क 12 बाराती थे। निगम की टीम को देख दूल्हे ने मुंह पर रुमाल बांधा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1100 और मास्क न लगाने पर 1000 का चालान बनाया गया।
  • उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 476 संक्रमित मिले, जबकि18 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा में 16,मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्टपॉजिटिव है। कोरोना से अब तक 417 ने जान गंवाई।
  • महाराष्ट्र: राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 2786 मरीज मिले, जबकि 178 की मौत हुई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 744 हो गई। वहीं 56 हजार 49 स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 5071 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है।
यह फोटो मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन की है। सोमवार को लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।
  • राजस्थान: यहां सोमवार को 287 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि9 मरीजों ने जान गंवाई। जयपुर में 41, जोधपुर में 20, पाली में 46, सीकर में 19, सिरोही में 10, अलवर में 38, झूंझूनु में 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कुल 301 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।
यह फोटो जयपुर के टोंक के गोठडा की है। यहां सोमवार को एक पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल टीम उसे लेने पहुंची। लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल मोबाइल से वीडियो बनाते देखे गए।
  • बिहार: यहां सोमवार को187 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया में 22, सीवान में 16, मधबुनी में 12, मुजफ्फरपुर में 18 नए मरीज मिले।प्रदेश में कुल 6662लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2570 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 38 लोग जान गंवा चुके हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
In the last 24 hours, 10 thousand patients increased, so for the first time more than 10 thousand patients were cured; 3.43 lakh cases so far


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-16-june-127415054.html
via IFTTT
पिछले 24 घंटे में 10 हजार मरीज बढ़े, तो पहली बार 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए; अब तक 3.43 लाख केस पिछले 24 घंटे में 10 हजार मरीज बढ़े, तो पहली बार 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए; अब तक 3.43 लाख केस Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 08:36 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.