मुख्यमंत्री गहलोत ने आज होटल में विधायक दल की बैठक बुलाई; बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र बुलाने का विवाद तो सुलझा लिया। अब उनका फोकस बाड़ेबंदी को मजबूत कर बहुमत साबित करने पर रहेगा। गहलोत ने आज फेयरमॉन्ट होटल में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग रखी है। गहलोत खेमे के एमएलए उसी होटल में रखे गए हैं।

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे सुनवाई

  • दूसरी तरफ बसपा अपने 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ आज विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के पास अर्जी लगाएगी। बसपा मांग करेगी कि उसके विधायकों की सदस्यता खत्म की जाए। बसपा ने बुधवार को हाईकोर्ट में भी पिटीशन फाइल की थी। इस मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर भी फिर से हाईकोर्ट पहुंचे हैं। दोनों की याचिकाओं पर बुधवार को करीब 1 घंटे सुनवाई हुई।
  • कोर्ट ने बसपा से पूछा कि आपके विधायक 16 सितंबर 2019 को कांग्रेस में शामिल हो गए थे, तो इतने समय बाद अब क्यों चैलेंज कर रहे हैं? अदालत ने दिलावर से सवाल किया कि बताएं आपकी पिटीशन में क्या मेरिट है? यह सवाल इसलिए था, क्योंकि सोमवार को दिलावर की अर्जी खारिज हो गई थी। उन्होंने नए सिरे से याचिका लगाई है। बसपा विधायकों के मामले में आज दोपहर 2 बजे से फिर सुनवाई होगी।

विधानसभा स्पीकर फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई। उन्होंने 24 जुलाई के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के मामले में यथास्थिति रखने का अंतरिम आदेश दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Rajasthan Political Crisis: CLP meeting under CM Ashok Gehlot, Assembly Session From 14 August


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-political-crisis-clp-meeting-under-cm-ashok-gehlot-assembly-session-from-14-august-127566655.html
via IFTTT
मुख्यमंत्री गहलोत ने आज होटल में विधायक दल की बैठक बुलाई; बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी मुख्यमंत्री गहलोत ने आज होटल में विधायक दल की बैठक बुलाई; बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी Reviewed by Punjab Recruitment Portal on 09:36 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.