UK से आने वाले लोग उठाएंगे RT-PCR का खर्च, कंट्रोवर्सी में फंसे इंडियन प्लेयर और देसी वैक्सीन को मिला अप्रूवल
नमस्कार!
बंगाल टाइगर सौरभ गांगुली को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसान आंदोलन में शनिवार को तीसरे प्रदर्शनकारी ने सुसाइड कर लिया। अमेरिका ने आतंकियों का फंड सीज कर दिया है। बहरहाल शुरू करते हैं न्यूज ब्रीफ।
आज इन इवेंट्स पर रहेगी नजर
- शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत शपथ ले सकते हैं।
- राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। प्रदेश कांग्रेस भी धरना-प्रदर्शन करेगी।
- ओडिशा का जगन्नाथ मंदिर कोरोना के चलते 9 महीने तक बंद रहने के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा।
देश-विदेश
टीम इंडिया को लेकर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी
ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जनवरी को शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पांच दिन पहले टीम इंडिया परेशानी में पड़ गई है। मेलबोर्न के एक इनडोर रेस्टोरेंट में खाना खाने का वीडियो सामने आने के बाद पांच खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया है। ये पांच खिलाड़ी हैं- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि इन खिलाड़ियों के कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप की भी जांच की जा रही है। आइसोलेशन प्रोटोकॉल के मुताबिक, पांचों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और सफर के दौरान बाकी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है।
किसान आंदोलन में एक और सुसाइड
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर 38 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। यहां गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को 75 साल के किसान कश्मीर सिंह ने टॉयलेट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कश्मीर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘सरकार फेल हो गई है। आखिर हम यहां कब तक बैठे रहेंगे। सरकार सुन नहीं रही है। इसलिए मैं जान देकर जा रहा हूं। अंतिम संस्कार मेरे बच्चों के हाथों दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए। मेरा परिवार, बेटा-पोता यहीं आंदोलन में निरंतर सेवा कर रहे हैं।’किसान नेता अशोक धवाले ने बताया कि आंदोलन में अब तक 50 किसानों की जान जा चुकी है।
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ''कोवैक्सीन'' को भी इमरजेंसी यूज के लिए सशर्त मंजूरी मिल गई है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) के एक्सपर्ट पैनल ने शनिवार को इसकी सिफारिश की। इसे हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर बनाया है। एक दिन पहले ही एक्सपर्ट पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को इमरजेंसी यूज के लिए सशर्त मंजूरी दी थी।
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
शनिवार को पूरे देश में वैक्सिनेशन का ड्राई रन किया गया। इसमें 125 जिलों के 285 सेंटर शामिल थे। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहले कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरे देश में फ्री होगी। फिर डेढ़ घंटे बाद बोले कि पहले फेज में यह 3 करोड़ लोगों के लिए फ्री मिलेगी। इनमें 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे। ड्राई रन की प्रोसेस में वैक्सीनेशन से इतर चार स्टेप्स शामिल थे। इनमें 1. बेनीफिशियरी की जानकारी, 2. जहां वैक्सीन दी जानी है उस जगह की डिटेल, 3. डाक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन और 4. वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल और रिपोर्टिंग की जानकारी शामिल था।
UK से आने वाले चुकाएंगे RT-PCR का बिल
भारत से यूके की फ्लाइट्स 6 जनवरी से जबकि, यूके से भारत की उड़ानें 8 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। हर हफ्ते दोनों तरफ से 15-15 उड़ानें ऑपरेट होंगी। ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी किया है। इसके मुताबि, UK से आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर RT-PCR टेस्ट करवाना जरूरी होगा। जीनोम सीक्वेंसिंग में अगर पुराना वैरिएंट मिलता है तो पेशेंट को होम आइसोलेशन या कोविड सेंटर में रखने का मौजूदा प्रोटोकॉल लागू होगा। अगर नया वैरिएंट मिलता है तो सेपरेट आइसोलेशन यूनिट में ही रखा जाएगा।
बंगाल टाइगर को हार्ट अटैक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (48) को शनिवार को माइल्ड हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। गांगुली की हालत खतरे से बाहर है। वुडलैंड हॉस्पिटल की MD और CEO रूपाली बसू ने कहा- गांगुली की हालत स्थिर है। उनकी प्राइमरी एंजियोप्लास्टी की गई है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
एक्सप्लेनर
भारत-पाक ने साझा की परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को पाकिस्तान ने फिर सीजफायर तोड़ा। इसमें नायब सूबेदार रविंद्र कुमार शहीद हो गए। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का ये उल्लंघन दोपहर 3:30 बजे हुआ था। लेकिन इससे ठीक 4 घंटे पहले भारत ने पाकिस्तान को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट सौंपी। उससे आधे घंटे पहले पाकिस्तान ने भी भारत को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट दे दी थी। लेकिन जब दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है, तो फिर दोनों देशों ने अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट एक-दूसरे को क्यों दी? क्या ये पहली बार हुआ है? आइए जानते हैं....
पढ़ें पूरी खबर...
पॉजिटिव खबर
कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर
जम्मू की रहने वाली पूजा देवी इन दिनों चर्चा में हैं। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। कई लोग उनके साथ सेल्फी भी लेते हैं। दरअसल पूजा की इस लोकप्रियता की वजह है उनका जम्मू कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर बनना। पूजा कहती हैं कि ड्राइविंग उनका शौक रहा है। लेकिन घर के लोग नहीं चाहते थे कि मैं यह काम करूं। उनका मानना था कि ये पुरुषों का काम है। कई लोग ताने भी मारते थे, कुछ लोग आपत्तिजनक कमेंट भी करते थे। लेकिन मैंने भी तय कर लिया था कि जिसे जो कहना है कहे, मुझे अपना काम जारी रखना है। आज उन्होंने अपनी मंजिल हासिल कर ली है।
पढ़ें पूरी खबर...
आतंकी संगठनों की मोटी रकम सीज
अमेरिका ने 2019 में दुनिया के कई आतंकी संगठनों के करीब छह करोड़ तीस लाख डॉलर (460 करोड़ रुपए) ब्लॉक कर दिए। इनमें पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन भी शामिल हैं। ये तीनों संगठन कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देते रहे हैं। अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को जारी एनुअल रिपोर्ट में बताया गया है कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन लाख 42 हजार डॉलर, जैश-ए-मोहम्मद के 1,725 डॉलर और हरकत-उल-मुजाहिदीन-अल-इस्लामी के 45,798 डॉलर सीज किए गए हैं। वहीं, हिजबुल मुजाहिदीन के 4321 डॉलर ब्लॉक किए गए हैं।
सुर्खियों में और क्या है
- देश के टॉप-5 संक्रमित शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु पहले नंबर पर हो गया है। यहां अब तक 3.88 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
- ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने पर अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। शुक्रवार को 28 हजार से ज्यादा संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हुए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/top-news-of-2-january-2021-people-coming-from-uk-to-spend-rt-pcr-indian-player-caught-in-contravention-and-country-vaccine-approved-128082338.html
via IFTTT
No comments: