खंडाला के पास ट्रक की टक्कर से 3 बाइक पर सवार 5 लोगों की मौत, ट्रक पलटने से ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी
पुणे. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रायगढ़ जिले में खंडाला के पास रविवार आधी रात तेज रफ्तार ट्रक ने 3बाइक्ससवार5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 4 लोगों नेमौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की हॉस्पिटल में मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया था।
मरने वालों में प्रदीप चोरले, अमोल चिमले, नारायण गुंडाले, निवृत्ति गुंडाले और गोविंद नलवाड़ शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रक ड्राइवर बालाजी हरिश्चंद्र भंडारीगंभीर रूप से घायल है।
ट्रक पुणे से मुंबई की ओर जा रहा था।हादसेके बाद ट्रक भी पलट गया। घटना की जानकारी मिलते हीपुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के चलते 2 घंटे एक्सप्रेस-वे जाम रहा। घायल शख्स को खंडाला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /maharashtra/pune/news/uncontrolled-truck-crushed-three-bikes-on-pune-mumbai-expressway-5-dead-and-one-injured-126887119.html
via IFTTT
खंडाला के पास ट्रक की टक्कर से 3 बाइक पर सवार 5 लोगों की मौत, ट्रक पलटने से ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी
Reviewed by Punjab Recruitment Portal
on
10:51
Rating:
No comments: